ललितपुर का विकास मोदी की गारंटी – अनुराग शर्मा
आज |ललितपुर-उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मुख्य आतिथ्य में भारतीय जनता पार्टी की विशाल जनसभा नाराहट मण्डल के ग्राम गदनपुर में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी ने कहा कि विपक्षी लोग भ्रम की गोद में जी रहे हैं जब कि वास्तविकता यह है कि हम लोग सिर्फ महरौनी विधानसभा से ही देड़ लाख से ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं।
सांसद और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा कि यह विचित्र वात है कि जब कांग्रेस का प्रचार वाहन कहीं रुकता है तो उसमें से समाजवादी पार्टी के दबंग लोग उतरते हैं। जब कि जनता यह तय कर चुकी है कि फिर से इन लोगों को किसी भी हाल में मौका नहीं देना है। उन्होंने कहा कांग्रेस की हालत देश में इतनी पतली है कि अगर देश में पचास लोकसभा सीट भी कांग्रेस ले लेती है तो उसके लिए यही वहुत बड़ी उपलब्धि होगी। हमारी सरकार विकास की बात करती है .और हम और हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य है विकसित भारत और विकसित संसदीय क्षेत्र और ललितपुर का विकास मोदी की गारंटी है .
मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वर्तमान प्रत्याशी पं अनुराग शर्मा और उनके परिवार से मै बहुत दिनों से भली भाँति से परिचित हूं। ये एक ईमानदार, और पार्टी की कार्यशैली पर विकास करने के पक्षधर हैं इनकी ईमानदारी की शैली की विपक्षीगण भी प्रशंसा करते हैं। इनके पांच साल के कार्यकाल में इन्होंने ललितपुर के विकास हेतु बहुत से काम किये है। मेरा दावा है कि इस बार वे पिछली बार से अधिक मतों से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके सांसद अपने मृदू स्वभाव और शालीनता से सरकार से विकास सम्बंधित सारी मांगें मनवा लेते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के चार सौ पार के विजन पूरा करने के लिए हमें हर एक सीट जीतने पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के भारत की सब जगह साख है जब यूक्रेन रूस युद्ध में ज्यादातर देश मूकदर्शक वन कर ताक रहे थे तब हमारे बच्चे शान युद्ध के बीच से घर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पांच सौ साल बाद भगवान राम लला का भव्य मंदिर बना है और हर घर नल जल देकर हम हर आदमी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। मैदान में काफी भीड़ देख कर वह अभिभूत हो गये और उन्होंने व्यवस्था देखने वाले कार्यकर्ताओं की भरपूर प्रशंसा की।
अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे आगामी बीस तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, एम एल सी रमा निरंजन , लोकसभा संयोजक जगदीश सिंह चौहान,लोकसभा सहसंयोजक प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, पूर्व विधायक रमेश कुमार कुशवाहा , विधानसभा संयोजक हरीराम निरंजन, गंधर्व सिंह लोधी, अरुण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, जिला महामंत्री गण बंशीधर श्रीवास,महेश श्रीवास्तव, बलराम सिंह लोधी, दीपमाला कुशवाहा, निखिल तिवारी ,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा अजय पटैरिया, देवेंद्र गुरु, अपना दल जिला अध्यक्ष डॉ मनोहर पटेल,मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह निरंजन, जिला पंचायत सदस्य गण मनोज कुशवाहा, राजकुमार खटीक, दिग्विजय सिंह लोधी, अमर विश्वकर्मा,अजय जैन साईकिल,अमित तिवारी, अवधेश निरंजन, दिनेश विदुवा, पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक रावत, मुन्नालाल रजक, पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष रमेश खटीक,व्लाक प्रमुख मोहित निरंजन, चन्द्रदीप रावत, लालू टोटे बमराना,चन्द्र शेखर पंथ, अतुल निरंजन, सतीश पुरोहित, सोनू चौबे,बड़े राजा डोंगरा,भूप्रताप सिंह बुन्देला, सुरेश टोंटे, सुरेन्द्र प्रताप रजक,बसंतीलारिया, जिला कार्यालय प्रभारी शशि शेखर पांडेय, जयराम सिंह लोधी प्रधान, कैलाश लोधी वरोदास्वामी, जगदीश लोधी सिवनी,आलोक चौवे आदि उपस्थित रहे।