• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कार्यकर्ता पार्टी को अपनी मां मानता है – स्वतंत्र देव सिंह,.,मोदी है तो मुमकिन है –अनुराग शर्मा

ByNeeraj sahu

May 12, 2024

कार्यकर्ता पार्टी को अपनी मां मानता है – स्वतंत्र देव सिंह

भाजपा का युवा मोर्चा पार्टी की रीड़ है। युवाओं की जब आवाज बुलंद होती है तो पूरी दुनिया में ये आवाज गूंजती है।

आज | भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में युवा मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उपस्थिति रहे!

मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी को अपनी मां के रूप में मानता है! युवाओं में आज जोश है युवा नया भारत को देखना चाहता है अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा और आज कमल खिल गया है! पहले अन्य दलों की सरकार में रोज आतंकवाद की घटनाएं घटती थी लेकिन अब आतंकी डरते हैं वे जानते हैं कि अगर एक भी घटना भारत देश में हुई तो पाकिस्तान के अंदर घुसकर बम बरसेंगे आतंकी आज खुद घबराने लगे हैं जनता आज खुले रूप में घूम रही है आतंकियों का भय खत्म हो गया है यह केवल मोदी सरकार में ही संभव है प्रधानमंत्री मोदी ने गैस कनेक्शन घर-घर बटवाए हैं शौचालय बनवाए रहने को घर दिए हैं घर-घर नल कनेक्शन है आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी जी देश और प्रदेश सुंदर चला रहे योगी जी ने कावड़ यात्रा पर फूल बरसाने का काम किया योगी जी ने दुर्गा पंडाल पर डीजे की अनुमति दी योगी जी ने सनातन धर्म को आगे बढ़ाया हमने राम मंदिर बनाया हमने धारा 370 हटवाई हम राम के हैं देश राम का है हम गरीबों के सेवक हैं राष्ट्रवादी हैं आज श्रीनगर के चौक पर हम स्वतंत्रता पूर्वक ध्वज फहराते हैं आज लंदन में भारत मां की जय के नारे लगते हैं यूक्रेन में युद्ध बंद करने की क्षमता रखते हैं आज बेटियां स्वतंत्र वे स्वतंत्र रूप से राम मंदिर की यात्रा करके आ सकती है आज इतनी बड़ी संख्या में युवा मोर्चा की कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर लगता है हम इस बार प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं और झांसी से अनुराग शर्मा प्रचंड बहुमत से विजय होंगे!

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा आज युवाओं का जोश देखकर लगता है भारतीय जनता पार्टी का एक-एक सिपाही देश के लिए समर्पित है इतनी अपार जन समूह को देखकर लगता है भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है साथ यह भी लगता है हम प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 के पहले के इन 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है .हमने झांसी के लिए कई कार्य भी किए हैं जिसको लेकर निकट भविष्य में युवाओं की बेरोजगारी खत्म होगी बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आ चुके हैं युवा के जोश को देखकर लगता है भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है !

इसकी बाद जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया और युवा मोर्चा ने बृहद माला पहनकर उनका स्वागत किया

इस अवसर पर मंचासीन रहे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ,सांसद अनुराग शर्मा ,लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ,जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ,विधायक रवि शर्मा, एमएलसी बाबूलाल तिवारी ,एमएलसी रमा निरंजन ,महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,अमित सिंह जादौन ,न्यू वर्तमान जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा ,प्रदीप सरावगी, ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश वर्मा ,शिवबीर सिंह भदोरिया ,मनोज राजपूत ,रामनरेश तिवारी ,हरगोविंद कुशवाहा ,जगदीश तिवारी ,गौरव गौतम , शशांक गुरु नानी ,दिगंत चतुर्वेदी ,निशांत शुक्ला ,सलिल तिवारी ,आंचल सरावगी ! कार्यक्रम का संचालन व आभार जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित सिंह जादौन ने किया !

उपस्थित रहे नीतीश संज्ञा ,अंकित राजा यादव ,रवि राजपूत ,प्रणय अग्रवाल, राहुल तिवारी, मुकुल द्विवेदी, गौरव तिवारी ,अमन राय ,अमित खटीक ,अक्षय द्विवेदी, मंगलम दुबे ,बलवीर पाल ,अंकित भार्गव ,विकास सहगल ,मोहित पोरवाल ,अनुज द्विवेदी, अभिषेक त्रिपाठी ,विक्की राजपूत ,मोहित वाल्मीकि ,प्रियांशु मुखिया ,अंकित पटेल ,अखिलेश गुप्ता ,अमित साहू ,अंकुर दिक्षित, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रियांशु दे ,दीपक सिंह, चेतन ओझा आदि उपस्थित रहे!

Jhansidarshan.in