• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मऊरानीपुर विधानसभा के टहरौली में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया विशाल जनसभा को सम्बोधित

ByNeeraj sahu

May 12, 2024

 

आज मऊरानीपुर विधानसभा के टहरौली में जनसभा आयोजित हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे तथा अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजपा झांसी जिला अशोक गिरी ने की ने जनसभा में दूर दराज से कई हजारों की भीड़ उपस्थित रही

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 30 साल के लिए सत्ता में बैठने के बावजूद माननीय प्रधानमंत्री मोदी न एक दिन बीमार हुए हैं नए दिन की भी छुट्टी लिए हैं रात दिन जनता के लिए काम कर रहे हैं जनता की भलाई का काम कर रहे हैं, परिवार के लोगों को 5 लाख रुपए नहीं दे सकते हैं लेकिन देश के हर गरीब को 5 लाख रुपए तक का आयुष्मान कार्ड दिया है, आज 2 करोड़ लोगों को उत्तर प्रदेश में पानी का कनेक्शन दिया है ये मोदी और योगी ने दिया ही,पहले क्या स्थिति थी 7 बजे के बाद कोई नहीं निकल पाता था अभी पूरे शूटर खत्म नहीं हुए हैं छिपे हुए हैं इसलिए जातिबाद के चक्कर में नहीं पड़ना. भाजपा को ही वोट देकर राष्ट्र को अंदर और बाहर मजबूत करना है अगर आप कमल का बटन दबा रहे हैं तो आज आपकी बहन और बेटियां सुरक्षित हैं ,अनुराग जी जैसे सुशील व्यक्ति नहीं मिलेगा इसलिये इनको बंपर वोट देना है पहले 1 या 2 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आती थी आज 18 घंटे बिजली आती है यह मोदी जी सरकार है उन्होंने पूर्व की सरकार को आतंकवाद पर जबरदस्त प्रहार किया ,उन्होंने कहा की वो लोग कहते है हम सांप्रदायिक हैं अगर राम लला को उनका घर दिलवाना सांप्रदायिक है तो मैं सांप्रदायिक हूं ,हिंदू आतंकवादी बना दिया था ,शंकराचार्य को गिरफ्तार करवा दिया था ,में आपके चरणों में आया हूं याद दिलाने की 14 के पहले क्या था और बाद में क्या हुआ है,आज मोदी जी ने आपके सरदार पटेल की विश्व की सबसे पड़ी प्रतिमा लगा कर विश्व मैं कीर्तिमान बना दिया,आप लोगों से आशय करते हैं एक बार पुनः मोदी जी को आशीर्वाद दें तथा अनुराग शर्मा को भारी मतों से विजई बना कर संसद में पहुंचाने का काम करें

झांसी ललितपुर सांसद एवं प्रत्याशी अनुराग शर्मा जी ने सभी से संवाद करते कहा कि जब से स्वतंत्र देव जी जल शक्ति मंत्री बने हैं तब बुंदेलखंड में मोदी जी ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिए है उनको बहुत बहुत धन्यवाद .साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना का शुभारंभ भी झांसी लोकसभा से हुआ ,झांसी में 36000 एकड़ मैं 5000 करोड़ रुपए की शुरुआत से बीड़ा का शुभारंभ हुआ है ,आयुष्मान योजना से बुंदेलखंड के गरीबों को बहुत लाभ मिला ,मोदी जी ने प्रण लिया है कि 2027 तक सभी को आवास दिलाने का प्रयास करेंगे . साथ ही वे बोले मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अर्थ है -देश को नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्ति दिलाना,देश के गरीबों के कल्याण की चिंता करना,देश को विकसित बनाना,जनजातियों के सम्मान की चिंता करना और हमारे उत्तर प्रदेश को पहले नंबर का राज्य बनाना,साथ ही झाँसी ललितपुर में विकास गति और तेज करना है, 4 जून के बाद इंडीवालों की झंडी उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा| उन्होंने सभी से आग्रह किया की मुझे अपना आशीर्वाद देकर फिर से आपकी सेवा करने का अवसर प्रदान करें.

 

विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य ने कहा कि आप सभी लोगों का सहयोग एवं समर्थन मिलेगा तो हम और विकास करेगे .देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाभ तो पहुंच ही रहा है ,इन्होंने केंद्र तथा राज्य की कई परियोजनाएं जिससे बुंदेलखंड का समग्र विकास हो रहा है चाहे बीड़ा हो या चारों तरफ सड़कों का जाल हो. मोदी सरकार का एक ही लक्ष्य है विकसित भारत . वे बोली कि आप सभी से आग्रह है आगामी 20 में को अनुराग शर्मा को अपना अनमोल मत दे कर मोदी सरकार बनाने की अपील की.

अरविंद पटेल प्रदेश महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ ने कहा कि आपने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाया था तो कुछ सपने लेकर बनाया था जो उन्होंने पूरा किया , NDAगठबंधन सबसे पुराना है 2014 से हमने 5 चुनाव गठबंधन में सफलता पूर्वक लड़े है और सभी में जीत हासिल की है आपको याद रखना चाहिए कि यह वही कांग्रेस है जिसने संविधान की हत्या करके सरदार वल्लभभाई पटेल को प्रधानमंत्री बनने से से रोका था

हरगोविंद कुशवाहा पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने अपने-अपने विचार जनता के समक्ष प्रस्तुत किया तथा अपील करी अनुराग शर्मा को इस बार भारी मतों से विजय बनाकर संसद में भाजपा को मजबूती प्रदान करें

संचालन लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने तथा आभार जिला महामंत्री प्रदीप पटेल ने किया

मंचासीन रहे झांसी ललितपुर सांसद एवं प्रत्याशी अनुराग शर्मा ,जिला अध्यक्ष झांसी जिला अशोक गिरी,लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ,लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि आर पी निरंजन, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य,महापौर बिहारी लाल आर्य, विधायक माधवगढ़ मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,विधानसभा प्रभारी महेंद्र गुरुदेव ,विधानसभा संयोजक राजेंद्र राहुल ,पूर्व जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा,अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान उपाध्यक्ष हरगोविंद कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, विधानसभा सहसंयोजक डॉ अनिल राज, ब्लॉक प्रमुख मऊरानीपुर आनंद सिंह परिहार, ब्लॉक प्रमुख बामोर चंद्रभान अहिरवार, ब्लॉक प्रमुख भारती आर्य , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल, अरविंद पटेल राष्ट्रीय महासचिव व्यापार प्रकोष्ठ, जिला महामंत्री प्रदीप पटेल ,जिला महामंत्री बद्री प्रसाद त्रिपाठी, गुड्डी रानी पटेल, डॉक्टर हरप्रसाद कौशिक ,जिला उपाध्यक्ष उदय लुहारी, अध्यक्ष समथर देवेंद्र कंसाना, जिला पंचायत सदस्य प्रतिपाल सिंह झांकरी ,जिला पंचायत सदस्य आशा कमल गौतम, जिला मीडिया प्रभारी सहजेंद्र सिंह बघेल,जिला मंत्री प्रमोद चतुर्वेदी , जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा कृष्ण चंद्र तिवारी जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा मोनू मौर्य, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मंजूर अहमद, सुरेश चंद्र जैन ,जिला उपाध्यक्ष डॉ रमेश श्रीवास, प्रमोद चतुर्वेदी हरीश सोनी मंडल अध्यक्ष पंचम पटेल,ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश वर्मा,अध्यक्ष टोडी नगर पंचायतराजेंद्र कुशवाहा रहे

मुख्य रूप से उपस्थित रहे रिंकू दिक्षित राघवेंद्र बुंदेला, मंडल अध्यक्ष टोडी हाकिम सिंह चौहान ,मंडल अध्यक्ष चूरारा मन्नालाल कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष बंगरा, सुधीर कुमार जैन, मंडल अध्यक्ष मऊ ग्रामीण, चंद्रशेखर अर्जरिया ,आशीष उपाध्याय रविंद्र सोनी,सत्येंद्र सिंह , बृज किशोर बेलगैया लखन सिंह बेरबई राहुल पोस्टर अंजली शर्मा आदि उपस्थित रहे

Jhansidarshan.in