• Thu. Sep 19th, 2024

जनपद की सभी विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे। सीसीटीवी कैमरों की पोजिशनिंग का किया निरिक्षण

ByNeeraj sahu

May 12, 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोजला मंडी का किया निरीक्षण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

** भोजला मंडी के भ्रमण के दौरान जनपद की चारों विधानसभाओं में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किये जा रहे कमीशनिंग के कार्य का किया निरीक्षण

** जनपद की सभी विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे। सीसीटीवी कैमरों की पोजिशनिंग का किया निरिक्षण

** सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित रहेंगे, मौके पर देखी पोजीशन

** निर्वाचन सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भोजला मंडी में विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी और वापसी रोड मैप के अनुसार करने के दिए

जनपद झांसी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने भोजला मंडी का भ्रमण किया, उन्होंने मौके पर कमीशनिंग के कार्य को देखा और पोलिंग पार्टियों के पोलिंग बूथ पर प्रस्थान वापसी एवं स्ट्रॉंग रूम बनाए जाने के दृष्टिगत की गई तैयारियों के साथ विधानसभावार डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करते हुए समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 222- बबीना, 223- झांसी नगर, 224 -मऊरानीपुर एवं 225- गरौठा विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान हेतु कमीशनिंग के कार्य को देखा।बी0ई0एल0 कंपनी के इंजीनियरों की उपस्थिति में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ईवीएम में मतपत्र लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर ईवीएम/वीवीपैट कमीशनिंग के कार्य को सावधानी पूर्वक किये जाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या न आने पाये। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य अपनी समाप्ति तक जारी रहेगा।
मौके पर प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा वार स्ट्रांग रूम के पास अभिलेख रखने एवं कर्मचारी के लिए कक्ष अवश्य बना लिए जाए। उन्होंने स्ट्रांग रूम के सामने बैरिकेडिंग लगाकर उसे बंद करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था को पूर्ण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम कवरेज हेतु सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली और लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की पोज़ीशन को देख निर्देश दिये कि कैमरों की पोजिशनिंग ठीक रहे ताकि छोटी सी छोटी हलचल को भी कंट्रोल रूम में देखा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरे 24×7 संचालित रहे इसे अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन का भी निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर, तहसीलदार मऊरानीपुर, बीईएल कंपनी के इंजीनियर,समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।