जालौन में युवक की सिर कूचकर की गई हत्या
खेत मे पड़ा मिला युवक का रक्तरंजित शव।
युवक की हत्या से गाँव मे मचा हड़कंप।
रात में गाँव के व्यक्ति के खेत पर गेहूं की थ्रेसिंग करवाने गया था म्रतक युवक।
खेत से गाँव मे आई बारात देखने की बात कहकर निकला था म्रतक युवक।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे सीओ, जांच पड़ताल में जुटे
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माङरी का मामला।