अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जी के जन्म के साथ जुड़ते है 25 विशेष संयोग
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के दालान बाले श्री हनुमान जी मंदिर पर ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गई जिसमें परशुराम भगवान के चित्र पर तिलक व फूलमाला पहना कर आरती बन्दन किया गया वही ब्राह्मण समाज के द्वारा एक जुटता का आवाहन किया गया साथ ही भगवान परशुराम की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए मुख्य बक्ता के रूप में रूपराम तिवारी के द्वारा बताया गया कि आज अक्षय तृतीया के त्यौहार जो कि हिन्दू वर्ष का पहला त्यौहार है साथ ही आज ही के दिन भगवान परशुराम का अवतरण हुआ साथ ही आज ही के दिन माँ गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ ऐसे ही करीब 25 विशेष संयोग आज के दिन जुड़ते है माता रेणुका व ऋषि जमदग्नि के पांच पुत्र जिनमे रुक्मवान, सुषेड, वशु, विश्वबसु, के बाद परशुराम जी थे जो बचपन से ही अत्यंत क्रोधी स्वभाब के थे पिता के आदेश पर अपनी माता की गर्दन को काट दिया फिर पिता के द्वारा जीवित भी कराया। इस दौरान मुख्य रूप से राधेश्याम भारद्वाज, मनोहर भारद्वाज, चेतराम तिवारी, अजय शुक्ला, राजीव भारद्वाज, राधेश्याम गुप्ता, अनन्तराम तिवारी, पिंटू दुवे, अमित भारद्वाज, राहुल भारद्वाज, मनोज उपाध्याय, सुनील तिवारी, उमाकांत तिवारी, दीपक तिवारी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूछ