*वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर राजीव कुमार रेजा को बनाया गया स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर*
जालौन: कोंच नगर पालिका परिषद कोंच के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मोर्य ने नगर के प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय रामप्यारी देवी रेजा एजुकेशनल ट्रस्ट उ. प्र .के डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार रेजा के द्वारा सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने वाले इंजीनियर राजीव कुमार रेजा को कोंच नगर पालिका परिषद का स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ सर्वेक्षण वर्ष 2024 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है, कि जो जिम्मेदारी उन्हें कोंच नगर के लिए दी गई है। उसका वह बखूबी पालन करेंगे और उनका यही प्रयास होगा कि कोंच नगर प्रदेश में साफ सफाई में अव्वल हो। इंजीनियर राजीव कुमार रेजा को इस मौके पर कोंच नगर के प्रमुख नागरिकों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके निज निवास पर शुभचिंतकों ने पहुंच कर बधाई दी।