• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

शिक्षक की भूमि पर अनधिकृत रूप से झगड़ालू दंपत्ति एवं उसके पुत्र द्वारा कब्जा,एसएसपी से न्याय की गुहार

शिक्षक की भूमि पर अनधिकृत रूप से झगड़ालू दंपत्ति एवं उसके पुत्र द्वारा कब्जा करना बाउंड्री वॉल मैं रखे हुए ईंटों को चोरी करके अपने घर में रखना एवं फलदार वृक्षों को काटने के संबंध में

एसएसपी झाँसी एवं महिला थानाध्यक्षा झांसी,को शिकायती पत्र देते हुए शिक्षक अमित वर्मा की पत्नी श्रीमती वंदना वर्मा निवासी 2602 /2 इंद्रपुरी कॉलोनी ग्वालियर रोड ने कहा की मेरे पति की परिवारिक कृषि योग्य भूमि ग्राम घाटकोटरा में है उसी भूमि के समीप उनके ताऊ की भूमि का छोटा सा टुकड़ा था जो ताऊ के अनुरोध पर पति द्वारा वर्ष 2013 में क्रय किया गया था उसी भूमि पर ताऊ और पति ने आपसी सहयोग से कुछ फलदार वृक्ष लगाए थे जिसमें 2 आम के एवं एक कटहल का वृक्ष है वर्ष 2021 में ताऊ के अनुरोध पर पति ने टुकड़े की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया था और उन वृक्षों के देखरेख के एवज में ताऊ को ₹11000 भुगतान किया था जिसका ब्यौरा संलग्न स्टांप पेपर पर गवाहों के साथ संलग्न है पति की पुरखों की भूमि भी उनके चचेरे चाचा और उनके परिवार के सदस्य गत बरसों से कृषि हेतु उपयोग करते हैं और उस भूमि की देखरेख करते हैं लेकिन गत वर्षों से झगड़ालू दंपत्ति श्याम बिहारी सुपुत्र रामचंद्र ,,संपत पत्नी श्याम बिहारी एवं अलंकार सुपुत्र श्याम बिहारी अनधिकृत रूप से उस पर लगे हुए वृक्षों को काटने का एवं उनके फलों को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं और हमारी बाउंड्री वॉल के अंदर रखे हुए ईंटों को चुराकर अपने घर में रख रहे हैं इस संबंध में गत वर्ष 2023 में पूर्व प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें इन्होंने अपनी गलती मानते हुए समझौता किया था कि हम कभी आपकी बाउंड्री वॉल एवं आपकी संपत्ति को क्षति नहीं पहुंचाएंगे , परिवार के सदस्यों को गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हैं आपसे विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थनाीय के पति सरकारी शिक्षक हैं और झांसी में कार्यरत हैं एवं दोनों बच्चे झांसी केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं झगड़ालू दंपत्ति द्वारा बार-बार वृक्षों को नुकसान एवं भूमि के कब्जे से मुक्त कराने हेतु ग्राम घाटकोटरा नहीं जा पाते हैं अतः आपसे विनम्र निवेदन है उपरोक्त झगड़ालू दंपति से पति की भूमि को कब्जा मुक्त एवं वृक्षों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई I

 

Jhansidarshan.in