• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोछाभांवर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिये मांगे वोट,तनवीर आलम

कोछाभांवर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिये मांगे वोट,तनवीर आलम

झांसी: आज कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के समर्थन में वार्ड नं . 13 कोछाभावर में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता,अरविंद बब्लू, पूर्व प्रधान महेंद्र यादव,फारुख शेख, सचिन यादव,अरशद इकबाल, शफीक अहमद मुन्ना, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, चौधरी माबूद, अमीर चंद आर्य, शेखर नलवंशी, सैयद अली, अनश मकरानी,अयान अली,नासिर सलमानी,दिनेश वर्मा, शैलेंद्र वर्मा शीलू, इमरान खान, प्रदीप गुर्जर, रशीद कुरैशी, जमाल कुरैशी,उमाचरण वर्मा, कुतबुद्दींन , जावेद बबुआ , जुनैद मकरानी, वीरेंद्र अहिरवार आदि ने प्रदीप जैन आदित्य के लिये वोट मांगे और न्याय गारन्टी पत्र भरवाये गये।

Jhansidarshan.in