• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिलाओं व युवाओं को आर्थिक और सामाजिक शक्ति देगीं कांग्रेस की न्याय गारन्टी,मनोज गुप्ता (शहर अध्यक्ष)

महिलाओं व युवाओं को आर्थिक और सामाजिक शक्ति देगीं कांग्रेस की न्याय गारन्टी,मनोज गुप्ता
(शहर अध्यक्ष)

झांसी : आज वार्ड नं. 3 भट्टागांव , खिरकपट्टी एवं सिंगर्रा में कांग्रेस के न्याय गारन्टी पत्र भरवाये गये।
इस मौके पर आयोजित न्याय संकल्प सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुये शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की न्याय गारन्टी योजना समाज की निर्धन महिलाओं व बेरोजगार युवाओंं को आर्थिक और सामाजिक शक्ति प्रदान करेंगी।
इस दौरान कांग्रेस ( इंडिया गठबंधन) प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य को विजयी बनने की अपील की।

इस मौके पर झांसी विधान सभा प्रभारी अरविंद बब्लू, शहर कोषाध्यक्ष भरत राय, पूर्व प्रदेश सचिव अनु. जाति विभाग अमीर चंद आर्य , विजय नारायण तिवारी, नफीस मकरानी, मानव श्रीवास्तव, शाहनबाज खान , इरफान अहमद, फारुख , सप्पा भाई, रमेश कुण्डलिया, फूल चंद ,पवन यादव, दीपक अहिरवार, आकाश अहिरवार, कुनाल अहिरवार, आमिर, सलीम खान, सलमान, निजाम, शादाब, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in