• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार बिभिन्न,रेल लाईन पर विषम परिस्थितियों में निष्ठापूर्वक सेवा प्रदान करने वाले रेल कर्मचारियों का सम्मान,कीर्तिमान स्थापित

रेल समाचार बिभिन्न,रेल लाईन पर विषम परिस्थितियों में निष्ठापूर्वक सेवा प्रदान करने वाले रेल कर्मचारियों का सम्मान,कीर्तिमान स्थापित

 

झाँसी,आज दिनांक: 02.05.2024 को महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में बेतबा क्लब में आयोजित समारोह में विगत 20 वर्षों एवं उससे अधिक समय से कार्यरत ग्रुप डी के कर्मचारियों जैसे- गैंगमैन, ट्राली मैन, ओ. एच. ई. खलासी एवं सिग्नल मैन्टेनेस खलासी आदि कर्मचारियों का सम्मान किया गया। अध्यक्षा महोदया ने अपने सम्बोधन में कर्मचारियों एवं उनके परिवार को उज्जवल एवं सुखद भविष्य की शुभ कामनायें देते हुये कहा कि आप सभी ऐसे विभाग में कार्यरत है, जो जन यातायात के माध्यम से देश सेवा में लगा हुआ है। आप जैसे मेहनती कर्मचारी रेल यातायात को सुरक्षित, सुगम एवं समयबद्ध तरीके से संचालित करने में अपना समुचित योगदान दे रहे है, उसके लिये आप सभी बधाई के पात्र है।

 

कार्यक्रम में कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह (उपहार) प्रदान किये गये। कार्यक्रम में रेलवे के ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जो रेल लाईन पर कार्य करते है। कार्यक्रम में संगठन उपाध्यक्षा श्रीमती प्रीति खुराना, श्रीमती सारिका कनौजिया, सचिव श्रीमती मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा श्रीमती मनुश्री सैनी, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती रचना चतुर्वेदी, श्रीमती संगीता नामा एवं श्रीमती मधुलिका मौजूद रहीं।
झाँसी मंडल द्वारा माल लदान में अप्रैल माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) नीरज भटनागर के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग द्वारा अप्रैल माह में अब तक का आय अर्जन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है |

मंडल दवारा माह अप्रैल 24 में 14229 वैगन के माध्यम से 80 हज़ार टन माल लदान करते हुए 84 करोड़ से अधिक रेल राजस्व अर्जित किया गया, जो की पिछले वित्तीय वर्ष माह अप्रैल में अर्जित 70 करोड़ से 20 प्रतिशत से अधिक रहा ।यह उपलब्धि और भी उल्लेखनीय हो जाती क्यूंकि मंडल को अप्रैल माह में 70 करोड़ की आय अर्जन का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष में मंडल द्वारा 84 करोड़ से अधिक आय का अर्जन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है |
उक्त आय अर्जन में विशेष योगदान क्रमश: पेट्रोलियम पदार्थ (24.64 करोड़,) खली (DOC) (16.79 करोड़) तथा फ़ूड ग्रेन्स (14.56 करोड़) द्वारा दिया गया |

Jhansidarshan.in