झांसी में चुनाव को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा तीन प्रेक्षकगण, सामान्य, व्यय,पुलिस, यहां रुके हैं मोबाइल नंबर….
झाँसी ,अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झांसी अरूण कुमार सिंह द्वारा सर्व-साधारण को सूचित किया गया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या पत्र संख्या 833/ सीईओ-2 दिनांक 27 अप्रैल, 2024 एंव 752/सीईओ-2 दिनांक 19 अप्रैल, 2024 के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण में होने वाले निर्वाचन हेतु प्रेक्षकगण (सामान्य/ व्यय/पुलिस) को नियुक्त किया गया है। सामान्य / व्यय / पुलिस प्रेक्षकगण दिनांक 02.02.2024 को जनपद में आगमन हो चुका है।
सामान्य प्रेक्षक Balaji Digambar Manjule, IAS Batch-2009 Code G-22844 के ठहरने/मिलने का स्थानबुन्देलखण्ड विश्वविधालय अन्तराष्ट्रीय केन्द्र गेस्ट हाउस, झांसी सूट नं0-01 है । मा0 सामान्य प्रेक्षक जी के मो०नं० 9559865507 0510-4051253 व मिलने का समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक है।
पुलिस प्रेक्षक Ms. S Lakshmi, IPS Batch-2006 Code P-24184 के ठहरने/मिलने का स्थान बुन्देलखण्ड विश्वविधालय अन्तराष्ट्रीय केन्द्र गेस्ट हाउस, झांसी सूट नं0-02 है। पुलिस प्रेक्षक का मो०नं० 7839855128 एवं मिलने का समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12:00 बजे तक है।
व्यय प्रेक्षक Waghe Prasadrao Annasaheb, IRS Batch-2013 Code R-34725के ठहरने/मिलने का स्थान बुन्देलखण्ड विश्वविधालय अन्तराष्ट्रीय केन्द्र गेस्ट हाउस, झांसी सूट नं0-3 है। व्यय प्रेक्षक का मो०नं० 8429846482 और मिलने का समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक है ।