• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी में चुनाव को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा तीन प्रेक्षकगण, सामान्य, व्यय,पुलिस, यहां रुके हैं मोबाइल नंबर….

झांसी में चुनाव को सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा तीन प्रेक्षकगण, सामान्य, व्यय,पुलिस, यहां रुके हैं मोबाइल नंबर….

झाँसी ,अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झांसी अरूण कुमार सिंह द्वारा सर्व-साधारण को सूचित किया गया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या पत्र संख्या 833/ सीईओ-2 दिनांक 27 अप्रैल, 2024 एंव 752/सीईओ-2 दिनांक 19 अप्रैल, 2024 के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण में होने वाले निर्वाचन हेतु प्रेक्षकगण (सामान्य/ व्यय/पुलिस) को नियुक्त किया गया है। सामान्य / व्यय / पुलिस प्रेक्षकगण दिनांक 02.02.2024 को जनपद में आगमन हो चुका है।
सामान्य प्रेक्षक Balaji Digambar Manjule, IAS Batch-2009 Code G-22844 के ठहरने/मिलने का स्थानबुन्देलखण्ड विश्वविधालय अन्तराष्ट्रीय केन्द्र गेस्ट हाउस, झांसी सूट नं0-01 है । मा0 सामान्य प्रेक्षक जी के मो०नं० 9559865507 0510-4051253 व मिलने का समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक है।
पुलिस प्रेक्षक Ms. S Lakshmi, IPS Batch-2006 Code P-24184 के ठहरने/मिलने का स्थान बुन्देलखण्ड विश्वविधालय अन्तराष्ट्रीय केन्द्र गेस्ट हाउस, झांसी सूट नं0-02 है। पुलिस प्रेक्षक का मो०नं० 7839855128 एवं मिलने का समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12:00 बजे तक है।
व्यय प्रेक्षक Waghe Prasadrao Annasaheb, IRS Batch-2013 Code R-34725के ठहरने/मिलने का स्थान बुन्देलखण्ड विश्वविधालय अन्तराष्ट्रीय केन्द्र गेस्ट हाउस, झांसी सूट नं0-3 है। व्यय प्रेक्षक का मो०नं० 8429846482 और मिलने का समय पूर्वान्ह 11.00 बजे से 12.00 बजे तक है ।

Jhansidarshan.in