दीपक साहू एवम साहू समाज द्वारा सुंदर कांड और एक शाम बालाजी के कार्यक्रम का आयोजन
झाँसी जनपद,बबीना श्री राम जानकी मंदिर में समाज सेवी दीपक साहू एवम साहू समाज द्वारा सुंदर कांड और एक शाम बालाजी के नाम आर्केस्ट्रा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया बच्चो द्वारा भगवान के बाल स्वरूप झाकियां प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का आयोजक बबीना नगर के दीपक साहू साइकिल वाले की ओर से कराया गया। दीपक साहू साइकिल वाले ने बताया साहू समाज ने हनुमान जयंती पर मिठाईयां और प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी लिए गए इस मौके पर समस्त बबीना नगर बासी और साहू समाज शामिल रहा कार्यकम का आयोजन दीपक साहू साइकिल वालो द्वारा कराया गया ।