• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

न्यायालयों एवं राजस्व अभिलेखागार, कलैक्ट्रेट, झॉसी का कार्य समय 01 मई से 30 जून 2024 तक…

जिलाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ समस्त न्यायालयों एवं राजस्व अभिलेखागार, कलैक्ट्रेट, झॉसी का कार्य समय दिनांक 01 मई से 30 जून 2024 तक प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक निर्धारित 

झाँसी, जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी वर्षों में गर्मी व लू की तीव्रता के कारण जनपद के माल, फौजदारी और दीवानी न्यायालयों का समय 1 मई से 30 जून तक निर्धारित किया गया है। जिलों के सभी दीवानी तथा फौजदारी न्यायालयों के लिए आवश्यक आदेश निर्गत किये गये है जिससे समस्त न्यायालयों के समय में एक रूपता रहें ।
मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्रांक 7356/Main (p) admin (A-3)- दिनांकित 31-05-2019 के क्रम में मा० जनपद न्यायाधीश के आदेश संख्या 123/डी0जे0 दिनांक 26-04-2024 के अन्तर्गत, विगत वर्ष की भांति इस वर्ष जिलाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ समस्त न्यायालयों एवं राजस्व अभिलेखागार, कलैक्ट्रेट, झॉसी का कार्य समय दिनांक 01-05-2024 से 30-06-2024 तक की अवधि में प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक का समय निर्धारित किया जाता है जिसमें “टी ब्रेक / लंच / रेसिस प्रातः 10.30 बजे से 11.00 बजे तक का होगा। दिनांक 01-07-2024 से न्यायालय पूर्व की भांति प्रातः 10.00 बजे से कार्यरत होगें ।
यह आदेश जिलाधिकारी कार्यालय एवं उससे सम्बद्ध कार्यालयों, कोषागार / उपकोषागारों तथा उप निबंधक कार्यालयों पर लागू नहीं होगा एवं उनका कार्य समय यथावत प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक ही रहेगा ।

Jhansidarshan.in