• Tue. May 21st, 2024

सभी दलों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है – केशव मौर्य

सभी दलों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने वाली है – केशव मौर्य

jhansi,आज भारतीय जनता पार्टी झाँसी लोकसभा के प्रत्याशी अनुराग शर्मा की नामांकन सभा मुक्ता काशी मंच पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश के कर्मठ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा -भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और सांस अनुराग शर्मा जी के समर्थन में आयोजित इस विशाल नामांकन सभा में आप सबका में हृदय से वंदन अभिनंदन करता हूं और आप सबको यही कहना चाहता हूं कि जिस प्रकार सिर्फ पूरा परिसर खचाखच भरा है 1 इंच की भी जगह नहीं है ऐसे ईवीएम मशीन भी कमल के फूल से खचाखच भरने का संकल्प लेकर के आज यहां से जाएंगे ,2014 और 2019 से भी बड़ा चुनाव है और 2014 में तो मोदी जी की लहर थी 2019 में मोदी जी की अंधी थी लेकिन 2024 में तो मोदी जी का तूफान चल रहा है कमल के फूल की सुनामी चल रही है और वह मुझे स्पष्ट दिखाई दे रहा है काशी से लेकर के झांसी तक और गाजियाबाद से लेकर के गाजीपुर तक चारों तरफ कमल का फूल खिल रहा है इसके लिए मैं आप सब कार्यकर्ताओ को हृदय से बधाई देते हुए कहना चाहता हूं! 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए फिर आप अनुराग शर्मा को यहां से भारी वोटों से विजयी बना करके भेजने का काम करेंगे !

2014 के पहले का भारत याद करिए और 2024 का भारत देखिए, 2014 से पहले भारत दुनिया के सामने सर झुकता था हमारे देश के ऊपर पाकिस्तान जैसे देश सैनिकों का सिर काट ले जाते थे, हमारे नागरिकों की हत्या करके चले जाते थे ,लेकिन आपने कमाल का बटन दबाया आतंकवाद का अंत हो गया !बताइए हर घर में तिरंगा फहरा रहा है ,4 जून को 400 पर करिए मेरे मित्रों 4 जून को 400 पर करिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर भी तिरंगा फहराएंगे ,मोदी है तो असंभव भी संभव हो जाता है ,यह सपा बसपा कांग्रेस या जो बीजेपी के विरोधी दल है क्या यह तीसरी बार मोदी सरकार बनने से रोक पाएंगे , यह नहीं रोक सकते अरे अगर पता ना हो तो उनको कहता हूं बुंदेलखंड आकर देख लो झांसी में आकर के देख लो झांसी तो सपा बसपा कांग्रेस के राजनीतिक भविष्य को फांसी पर लटकाने के लिए तैयार है ,बताइए 2024 के बीच में चार चुनाव यूपी के अंदर हो चुके 2014 का लोकसभा चुनाव 2017 का विधानसभा चुनाव 2019 का लोकसभा चुनाव और 2022 का फिर से विधानसभा चुनाव हो चुके कि नहीं, कौन जीता कमल का फूल ,मेरा भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भी जीत ,जो दिन रात भाजपा का कमल खिलाने के लिए अपने को खपाने का काम करता है मैं सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं ! अब 24 घंटे बिजली मिलने लगी है उनकी सरकार में बिजली आती नहीं थी हमारी सरकार में बिजली जाती नहीं है अंतर है कि नहीं है कांग्रेस की सरकार या सपा बसपा की सरकार जब यूपी में होती थी तो बताइए मेरे बुंदेलखंड के लोगों मेरे झांसी के लोगों आए दिन हमें अखबार में खबर पढ़ने को मिलती थी कि आज बुंदेलखंड में जल के कारण मौत हो गई बताइए गर्मी का महीना आता था तो पीने के पानी का संकट ऐसा होता था! टैंकर भरकर पानी भेजा जाता था तब बुंदेलखंड की प्यास बुझती थी लेकिन धन्य है नरेंद्र मोदी जी जनता के आशीर्वाद को अपने सफल कर दिया देश में 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन मिल रहा है, यह मोदी जी के कारण मिल रहा है पीने के पानी की समस्या थी कुछ तो दूर हो गई है बहुत जल्दी तीसरी बार मोदी सरकार मतलब हर घर नल से पीने का शुद्ध जल यह पहुंच रहा है ,बुंदेलखंड का कोई खेत तो छोड़िए उत्तर प्रदेश के भी हिस्से के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंच जाएगा मोदी जी जो कहते हैं तो करते हैं !

यह ऐतिहासिक चुनाव है या देश को 5 साल नहीं देश को 100 साल आगे ले जाने वाला चुनाव है !सपा बसपा कांग्रेस के लोग घबराए हुए हैं ,माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीट जीत रहे हैं दो चरण के चुनाव हुए सपा बसपा कांग्रेस का खाता नहीं खुला ,मालूम है कि नहीं आप लोग खबर आई कि नहीं साइकिल पंचर हो गई हाथी उड़ गया पंजे को जनता ने मरोड़ करके बाहर कर दिया ,कांग्रेस के खाते में झांसी सीट आई है नहीं तो सपा की सरकार याद करिए 2017 से पहले चाहे झांसी हो चाहे काशी हो चाहे गाजीपुर हो चाहे गाजियाबाद हो चाहे सोनभद्र सपा का नारा खाली प्लाट हमारा रहता था सपा की जब सरकार थी जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसे गाड़ी में बैठा गुंडा ! सपा की सरकार में गुंडागर्दी अपराध माफिया गिरी थी लेकिन अखिलेश यादव जी उसे माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ने गए थे ,आदरणीय बाबूजी कल्याण सिंह जी थे उनके भी मृत्यु हो गई थी विधानसभा के परिसर में लाया गया था आप 500 मीटर दूर बैठे थे और आप बाबूजी को श्रद्धांजलि देने नहीं आए थे क्यों नहीं आए थे मालूम है आप लोगों को क्योंकि इनका नता जिहादियों से है इनका नता जो लोगों की हत्या करते हैं अपहरण करते हैं उनसे हैं जो खनन माफिया है जो शराब माफिया है जो अनेक क्षेत्रों में माफिया के नकल माफिया है उन सब से लोग काम आता है !भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने बना दिया हम लोगों ने वादा किया था कि अगर आप कमल खिलाएंगे तो गुंडागर्दी नहीं रहेगी अमन चैन का शासन होगा जेल के अंदर गुंडे अपराधी माफिया दंगाई भ्रष्टाचारी होंगे इतना सख्त प्रशासन होगा बताइए है कि नहीं है आप बताइए कि जो मुख्तार अंसारी की कब्र पर फतिया पढ़ने जाए उनको वोट देना चाहिए, उनके पंजे का समर्थन करना चाहिए ,क्या मेरे भाई बहनों यह कमल का फूल खिला है 2024 में यह जो सपा और कांग्रेस गठबंधन का प्रत्याशी आया उसकी जमानत जप्त करवानी बसपा का जो प्रत्याशी आया है कि नहीं आया मैं आज अखबार में पढ़ रहा था उसकी भी जमानत जप्त करवानी एक-एक वोट अनुराग शर्मा को नहीं मिलेगा वह वोट माननीय नरेंद्र मोदी जी को मिलेगा आप सब लोग तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते मोदी जी को तो कितने सांसद चाहिए भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल पर 370 और 400 पर तो हमारे गठबंधन के भी कुछ साथी हैं उनको जोड़ करके 400 पर होगा अब मोदी जी ने कुछ कहा है मैं आपसे कह दो सबसे पहले तो कहा मेरे कार्यकर्ताओं को मेरा प्रणाम कर देना सब लोग प्रणाम मोदी जी को रिप्लाई है ना मोदी जी ने प्रणाम कहा है और एक बात कहा है कि जो मैंने वादा किया था मैंने पूरा कर दिया अब मैं अपील करता हूं अपने कार्यकर्ताओं से समर्थकों से माता बहनों से नौजवानों से बड़े बुजुर्गों से अब एक वादा आप इस बार और पूरा कर दो ,2019 में जब कमल का बटन आप दबे थे तब इस देश के जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 थी कि नहीं थी ठीक ही रही थी मोदी जी ने 24 के चुनाव में आने से पहले 370 हटाया कि नहीं हटाया अगर 370 हटाया है तो मैं आप सबसे अपील करना चाहता हूं मेरे प्रधानमंत्री जी ने जो कहा है मैं अब तक पहुंचाना चाहता हूं हर बूथ पर जितना वोट 2019 में आपने दिया था उसमें 370 रोड प्लस करना है ! झांसी से लेकर के पूरे उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर बूथ पर पिछले बार से 370 वोट और बढ़ाने के लिए संकल्पित , 2019 में जब आपका कमल का बटन दबाया था तब अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर रामलीला विराजमान थे कमल खिला करके अपने प्रधानमंत्री बनाया तो रामलाल अपने जन्मभूमि पर बैठ ,राम भक्तों का बलिदान हुआ लेकिन वहां पर मंदिर कब बना जब वह देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी बने अन्य कांग्रेस वाले कहते थे भगवान राम हुए नहीं वह तो काल्पनिक है और यह मैं नहीं यह कांग्रेस की सरकार थी मनमोहन सिंह जी की जब रामसेतु कभी से आया तो सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र दिए की राम नहीं हुए और यह समाजवादी पार्टी वाले इन लोगों ने राम भक्तों पर गोली चलाई थी कि नहीं चलाई थी आप ध्यान रखना इसके बाद भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रहे जब 22 जनवरी 2024 को रामलाल अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो रहे थे ! राम लला का निमंत्रण ठुकराया है ! कर्नाटक में उनकी सरकार है और वहां पर इन्होंने जो ओबीसी का आरक्षण है उसे पर डाका डाला और डाका डाल करके ओबीसी का आरक्षण मुसलमान को दे दिया जो काम इस देश के अंदर मुस्लिम लीग ने किया था और देश का विभाजन हुआ अलग पाकिस्तान बना वही काम कांग्रेस पार्टी कर रही है जो आरक्षण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से हमें दिया और कहां है स्पष्ट तौर से की भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देता तो ,मुसलमान को कर्नाटक में ओबीसी के अंदर शामिल कर दिया !प्रधानमंत्री मोदी जी ने मेरी माताएं बहने आप सब बैठी हो उधर भी बड़ी संख्या में बैठी है नया संसद भवन बनाए नए संसद भवन में जो पहले कानून बनाया वह नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 बना करके आने वाले समय में जैसे आप अपना परिवार चलाती हो वैसे आप देश और प्रदेश चलाओ 100 में से 33 महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा और विधान परिषद और राज्यसभा की सीट आरक्षित करने का काम मोदी जी ने किया मेरे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि मेरी माताएं बहने मेरी स्टार प्रचारक हो कि नहीं स्टार प्रचारक मोदी जी जो कहते सही है कि नहीं सही है मैं आप सब लोगों से आज यहां पर कहना चाहता हूं मोदी जी को आप पर बहुत भरोसा है और आप सबको मोदी जी पर बहुत भरोसा है यह सारे विरोधी दल जो भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए हैं यह सारे मिलकर के चाहते हैं कि मोदी जी को पीएम नहीं बनने देंगे तीसरी बार यही बात मिल सकते हैं लेकिन क्या जनता उनसे मिल सकती है क्या भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी है ! चुनाव के दिन आप सबको भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः सत्ता में लाना है!

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा मुझे आप सबका आशीर्वाद चाहिए मोदी जी के आशीर्वाद से झांसी में कई तरह के विकास की परियोजनाओं को लाने पर मोदी जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरी बात को हमेशा रखा और कई तरीके की परियोजनाओं को झांसी में लाने में मैं सफल रहा भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग की चिंता करती है इस पार्टी में कोई भेदभाव नहीं आज पार्टी विश्व में अपना परचम फैल चुकी है पार्टी का शीर्ष नेतृत्व और मोदी जी योगी जी के आशीर्वाद से भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी आज खत्म हो चुकी है बदमाश आज दिखाई नहीं दे रहे महिलाएं सुरक्षित है मैं आपको वचन देता हूं कि मैं झांसी को और ललितपुर को नए विकास की ओर ले जाऊंगा आप सबका आशीर्वाद मुझको चाहिए आप सब कार्यकर्ता इतनी गर्मी में चुनाव में कार्य कर रहे हैं मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा इस बार भारतीय जनता पार्टी की अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद कर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है!

इसके उपरांत सभी वरिष्ठ जन नामांकन के लिए प्रस्थान कर गए ! नामांकन के वक्त सांसद अनुराग शर्मा के साथ विधायक रवि शर्मा जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार भी उपस्थित रहे!

सभा में उपस्थिति रहे मंचासीन उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य , सांसद एवं प्रत्याशी अनुराग शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी अनुराधा शर्मा,मानवेंद्र सिंह सभापति उत्तर प्रदेश , जिला प्रभारी एवं क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे , लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ,लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ,जिला अध्यक्ष झांसी महानगर हेमंत परिहार, जिला अध्यक्ष झांसी जिला अशोक गिरी, जिला अध्यक्ष झांसी ललितपुर राजकुमार जैन ,क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, मंत्री राज्य सरकार मनोहर लाल पंत ,विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक बबीना राजीव सिंह, विधायक मऊरानीपुर रश्मि आर्य, विधायक गरौठा जवाहरलाल राजपूत, विधायक ललितपुर रामरतन कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, विधान परिषद सदस्य बाबूलाल तिवारी, विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल, महापौर झांसी बिहारी लाल आर्य ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, लोकसभा सहसंयोजक प्रदीप चौबे ,लोकसभा से प्रभारी मनोज राजपूत ,पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ला,पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह बुंदेला पूर्व मेयर किरण राजू बुक्सेलर ,चंद्रभान राय , जे के सिंह, चित्रा सिंह, गिरिजा तिवारी ,प्रमोद कुमारी राजपूत, अपर्णा दुबे, कंचन जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख भारतीय आर्य, ब्लॉक प्रमुख चिरगांव राजकंतेश वर्मा ,ब्लाक प्रमुख मऊरानीपुर आनंद परिहार ,ब्लॉक प्रमुख बड़ागांव रचना राजपूत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बार अनिल लोधी , ब्लॉक प्रमुख बिरधा मोहित निरंजन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महरौली राजू राजा,
इनके साथ धर्माचार्य विष्णु दत्त स्वामी हरिओम पाठक , मोहन गिरी जी महाराज , विष्णु गोलवलकर जी,  ज्ञानी जी , आचार्य योग ऋषि अविनाश महाराज, महेंद्र प्रेमानंद गिरी नागा महाराज , भंते कुमार कश्यप
मुख्य रूप से उपस्थित रहे पूर्व विधान परिषद सदस्य श्यामसुंदर सिंह ,पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा ,पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार ,पूर्व विधायक कृष्णकांत राजपूत, पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह ललितपुर ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरिदमन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ,पूर्व जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ऋषि, पूर्व जिला अध्यक्ष जयदेव पुरोहित ,पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध गुबरेले,पूर्व जिला अध्यक्ष संजय दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सोनी ,पूर्व जिला अध्यक्ष हनुमंत नरवरिया ,राष्ट्रीय मंत्री किसान मोर्चा रामनरेश तिवारी,पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष हरिराम निरंजन ,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश लोधी ,कुलदीप जी, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री मोहन यादव, दिनेश प्रताप सिंह बंटी बुंदेला ,जगदीश साहू,महेंद्र गुरुदेव,जिला मीडिया प्रभारी प्रियांशु डे,सहजेंद्र सिंह बघेल ,सौरभ मिश्रा ,अरुण सिंह ,राजेंद्र राहुल,अंकुर दिक्षित,शैलेंद्र प्रताप सिंह,शिवेंद्र प्रताप सिंह शैली,अतुल जैन,निशांत शुक्ला,बंटी बुंदेला,दिनेश सिंह परिहार,राजेश पाल,विनोद नायक,पंकज शुक्ला,प्रीति शर्मा द्विवेदी,नीलम सकरैया,सरोज दुबे,प्रमोद चतुर्वेदी,ब्रजेंद्र राजपूत,अमित श्रीवास्तव,चेयरमैन राजेंद्र कुशवाहा,धर्मेंद्र गोस्वामी, ओम बिहारी भार्गव,अनूप करोसिया,अमित जादौन, नेहील सिंघाई,दीपमाला कुशवाहा,प्रवीण शिवहरे,देवेश शर्मा,दिनेश वर्मा,अतुल व्यास,संजीव अग्रवाल लाला आदि उपस्थित रहे!

कार्यक्रम का संचालन लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने किया तथा आभार सांसद अनुराग शर्मा ने किया !

You missed