सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक कैलाश साहू ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सदर विधायक रवि शर्मा उनकी हत्या करवा सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा के झांसी शहर में चल रहे अब अवैध जुए सट्टे के कारोबार भी इन्हीं के इशारे पर चल रहे है कैलाश साहू ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले जालौन जिले में तीन करोड़ का गांजा पकड़ा गया था जिस गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसका नाम सचिव गुर्जर है सचिव गुर्जर और टिंकल परिहार यह दोनों झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के दाहिने हाथ है इसलिए भाजपा विधायक के इशारे पर ही झांसी में यह सारे अवैध कारोबार चल रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर मेरी हत्या होती है या किसी एक्सीडेंट में मेरी मौत होती है या मेरे परिवार के ऊपर या मुझ पर किसी भी तरह का कोई हमला होता है तो इसका सीधा जिम्मेदार झांसी सदर विधायक रवि शर्मा को माना जाए उन्होंने कहा के भाजपा इस वक्त बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर वोट हासिल करना चाह रही है लेकिन ना मैं डरा हूं और ना कभी किसी से डरूंगा उन्होंने कहा कि पुलिस जांच करा ले के सचिव गुर्जर टिंकल परिहार और रवि शर्मा के बीच क्या संबंध है तो अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा l