• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व विधायक कैलाश साहू ने झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए…

By

Feb 15, 2022

सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक कैलाश साहू ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि सदर विधायक रवि शर्मा उनकी हत्या करवा सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा के झांसी शहर में चल रहे अब अवैध जुए सट्टे के कारोबार भी इन्हीं के इशारे पर चल रहे है कैलाश साहू ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले जालौन जिले में तीन करोड़ का गांजा पकड़ा गया था जिस गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसका नाम सचिव गुर्जर है सचिव गुर्जर और टिंकल परिहार यह दोनों झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के दाहिने हाथ है इसलिए भाजपा विधायक के इशारे पर ही झांसी में यह सारे अवैध कारोबार चल रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर मेरी हत्या होती है या किसी एक्सीडेंट में मेरी मौत होती है या मेरे परिवार के ऊपर या मुझ पर किसी भी तरह का कोई हमला होता है तो इसका सीधा जिम्मेदार झांसी सदर विधायक रवि शर्मा को माना जाए उन्होंने कहा के भाजपा इस वक्त बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर वोट हासिल करना चाह रही है लेकिन ना मैं डरा हूं और ना कभी किसी से डरूंगा उन्होंने कहा कि पुलिस जांच करा ले के सचिव गुर्जर टिंकल परिहार और रवि शर्मा के बीच क्या संबंध है तो अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा l

Jhansidarshan.in