• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को दिलाया जाएगा उचित स्थान,सीताराम कुशवाहा

By

Feb 15, 2022

फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को दिलाया जाएगा उचित स्थान।

सीताराम कुशवाहा

आज झांसी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा नेशहीद पार्क, बांस वाली गली, नारायण धर्मशाला के सामने, अली गोल ,भैरव खिड़की, सराय ,मेवाती पुरा ,मुकराना, राय का ताजिया , बिसात खाना, सी पी मिशन कंपाउंड, जनसंपर्क किया जिसमें घर घर जाकर लोगों का हालचाल जाना एवं मतदान की अपील की और फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों से मिले उनको आश्वासन दिलाया कि सभी फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को उचित स्थान दिलाया जाएगा इस जनसंपर्क में अरविंद वशिष्ठ ,अमित कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा, अशफान सिद्दीकी, शकील खान, याकूब खान आर एलडी बुंदेलखंड प्रभारी, शिवराम कुशवाहा पूर्व विधायक माधौगढ़ ,रोहित यादव, गोपाल पालीवाल, शफीक मकरानी, अनीश मकरानी, मोहम्मद अकबर, अल्ताफ रिजवी इमरान मकरानी ,शाहनवाज खान, हामिद मकरानी, जानेस खान ,शीलू अब्बासी, रितिक सोनी, गौरव सोनी, बंटी खटीक, चंदन खटीक, विक्रम खटीक , शमसुद्दीन, पप्पे राइन ,आयूव ,जहीर भाई, तारिक मकरानी,

समाजवादी महिला सभा के नेतृत्व में रॉयल सिटी में जनसंपर्क किया गया जिसमें लीला यादव, इंदु यादव, पुष्पा यादव, मोनिका ,नीलम, वैशाली, रश्मि श्रीवास्तव, रजनी शर्मा, प्रीति शर्मा, निशी अग्रवाल ,रागनी सिंह,
पूनम अग्रवाल, नीतू तिवारी, रागनी सिंह आदि शामिल हुए

समाजवादी पार्टी के पार्षदों के नेतृत्व में ओरछा गेट सैयर गेट पर जनसंपर्क किया गया जिसमें वर्तमान पार्षद पुष्पेंद्र पिंकी यादव छोटेलाल जुगल किशोर शेख शहीद रामकुमारी यादव कमर खातून अविनाश दिनेश सिंह दीपू पूर्व पार्षद भरत यादव राजाराम श्रीमती वंदना पुष्पेंद्र मैरी सुरेश राजपूत श्रीमती सीमा अमित यादव गुलाब सिंह जमील भूरे श्रीमती माहेलका मकरानी आदि शामिल हुए

Jhansidarshan.in

You missed