• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जातिवाद से हटकर विकासवाद को चुनेगी कालपी विधानसभा की जनता : विनोद चतुर्वेदी*

By

Feb 11, 2022

*जातिवाद से हटकर विकासवाद को चुनेगी कालपी विधानसभा की जनता : विनोद चतुर्वेदी*

कालपी (जालौन) विधानसभा कालपी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी विकास के एजेंडे पर जनता से वोट देने की अपील कर रहे हैं। विनोद चतुर्वेदी ने गुरुवार को न्यामतपुर निभाना, निपनिया, रिछारा, बमहौरी, हिम्मतपुर, भगौरा आदि ग्रामों में जाकर जनता के बीच पार्टी की नीतियों को रखा साथ ही उन्होंने कहा कि कालपी विधानसभा में जातिवाद के आगे विकासवाद कहीं पीछे छूट गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस विधानसभा से चुने गए विधायकों को जनता आजमा चुकी है अतः इस बार जातिवाद की बजाय विकासवाद के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाली समाजवादी पार्टी को चुनकर सरकार बनाने में सहयोग करें। वहीं सपा प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि पिछली सपा सरकार में जोल्हूपुर – हमीरपुर हाइवे का निर्माण, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर का निर्माण, बीजापुर में सौर ऊर्जा प्लान्ट, परासन से राठ जाने वाले पुल का निर्माण, मनकी से मूसानगर पुल का निर्माण हुआ था। कालपी नगर में विश्वविद्यालय की स्थापना, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए उद्योग लगवाने एवं हाथ कागज उद्योग को बढ़ावा देने का काम, स्वास्थ केन्द्र कालपी में आधुनिक मशीने स्थापित कराने, निषाद पट्टी में कन्या इण्टर कालेज का निर्माण, कालपी नगर में सड़कों व रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण करवाये जाने की आवश्यकता है। जनता ने मौका दिया तो निश्चित तौर पर विकास के इस एजेंडे को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। वहीं पार्टी के कार्यकर्ता सपा के घोषणा पत्र के माध्यम से वोटरों तक सपा की घोषणाओं को पहुँचाते हुए सपा की सरकार बनने पर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री, प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी, किसानों को सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त, 15 दिनों के अंदर किसानों को गन्ने का भुगतान, समाजवादी पेंशन योजना आदि बताकर सपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कमर अहमद, हाजी इरशाद, शिवबालक यादव, अजमत खान, हरमोहन यादव, अजीत यादव, अरविंद यादव, श्याम यादव, ओमप्रकाश शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in