• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिस ओर यूपी की राजनीति करवट लेती है उसी ओर देश की राजनीति करवट लेती है-राजाभैया

By

Feb 7, 2022

जिस ओर यूपी की राजनीति करवट लेती है उसी ओर देश की राजनीति करवट लेती है-राजाभैया

जालौन के कोंच में एसआरपी इंटर कॉलेज में 219 माधौगढ़ विधानसभा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी डॉ. बृजेशचंद्र सिंह राजावत के समर्थन में पधारे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया ने कहा कि
जिस ओर उत्तर प्रदेश की राजनीति करवट लेती है उसी ओर देश की राजनीति करवट लेती है। उत्तर प्रदेश की राजनीति से ही देश की राजनीति चलती आयी है। राजाभैया ने कहा कि जब उनके 25 वर्ष राजनीति में पूरे हुए तब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी का गठन हुआ। जिसमें बुन्देलखण्ड क्षेत्र से भारी संख्या में लोग हमारे पार्टी के गठन के दौरान लखनऊ पधारे, में सभी का धन्यबाद करता हूं। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय लोग वोट मांगने आते हैं, तरह तरह के वायदे करते हैं लेकिन जीतने के बाद अगर उनके नंबर पर फोन लगाओ तो एक लड़की बोलती है डायल किये गए नंबर पर इनकमिंग कॉल की सुविधा नहीं है इसलिए ऐसे लोगों को चुने जो हर समय आपके साथ हों, उन्होंने कहा कि मेरे पास इस क्षेत्र से कई लोग आते हैं लेकिन 24 घण्टे जब भी कोई आया होगा तो वह तत्काल ही उससे बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश चंद्र सिंह राजावत अच्छे प्रत्याशी हैं इन्हें जिताएं, यह आपके साथ बराबर खड़े रहेंगे, वहीं उन्होंने कहा कि अगर आपने किसी दूसरे दल के प्रत्याशी को जीता दिया और बाद में वह खरा नहीं उतरा तो आप किसके पास जाएंगे लेकिन अगर हमारी पार्टी का प्रत्याशी खरा नहीं उतरा तो आपके पास विकल्प हैं, आप मेरे पास आएं, हमारे दरवाजे हमेशा ही जनता के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग विधायक बन जाते हैं और जनता का ध्यान नहीं देते फिर जनता इन्हें कभी विधायक नहीं बनाती है। उन्होंने कहा कि मुझे कई बार मंत्री पद मिला लेकिन जिस जनता ने मुझे यहां तक पहुंचाया उसके लिए हमारे पास 24 घण्टे समय रहता है, तभी राजनीति में इतने साल तक जनता के आशीर्वाद से हूं।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in