• Tue. Apr 15th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव कराने हेतु जालौन पुलिस फोर्स जनपद हापुड़ के लिए रवाना

By

Feb 6, 2022

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव कराने हेतु जालौन पुलिस फोर्स जनपद हापुड़ के लिए रवाना

पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस लाइन उरई में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

*पुलिस बल – निरीक्षक/उप निरीक्षक – 109, हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल-600*

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही साथ कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इससे सुरक्षा एवं बचाव के लिए सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

*तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पुलिस बल को रवाना किया गया।*

इस अवसर पर जालौन जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी चुनाव सेल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in