जालौन:-जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) का जालौन दौरा आज दोपहर माधौगढ़ में स्वर्गीय बहादुर सिंह महाविद्यालय में चुनावी जनसभा को करेगे संबोधित। इसके बाद शाम 4:00 बजे कोंच के एसआरपी इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित। चुनावी जनसभा के बाद कोंच के चन्दकुआ चौराहे पर महारानी लक्ष्मीबाई बाई की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण। माल्यार्पण के बाद पंडित अमित रावत कोंच के आवास पर करेंगे जलपान। जलपान के बाद लखनऊ के लिए होंगे रवाना। रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी Post Views: 30 Jhansidarshan.in Post navigation नगर निगम वार्ड नं 24 सिमराहा निवासी बृजकिशोर राय…. विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव कराने हेतु जालौन पुलिस फोर्स जनपद हापुड़ के लिए रवाना
मधुशाला नहीं पाठशाला,आम आदमी पार्टी ने किया बंद किए गए प्राथमिक विद्यालय का दौरा। Jul 14, 2025 Neeraj sahu
** सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में पिछड़ने वाले विभागीय अधिकारियों की लगाई क्लास, सुधार लाए जाने के दिए निर्देश Jul 14, 2025 Neeraj sahu