पिण्डारी में पंचायत भवन का उदघाटन किया सदर विधायक ने,रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी
कोंच तहसील के ग्राम पिंडारी में पंचायत भवन का का उदघाटन सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के द्वारा किया गया। इस दौरान उंन्होने कहा कि जो विकास कार्य भाजपा की प्रदेश व केन्द्र सरकार ने करवाये हैं उतने विकास कार्य सभी विपक्षी दल मिलकर भी नहीं करा पाए। इस दौरान विधायक गौरीशंकर वर्मा ने ग्रामवासियों के साथ बैठकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में बताया और यहां पर लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व प्रधान राजेंद्र पालीवाल, उमेश तिवारी ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।