• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*तहसीलदार ने दिखाई दबंगई, चलाया लट्ठ,रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी*

*तहसीलदार ने दिखाई दबंगई, चलाया लट्ठ,रिपोर्ट – रविकांत द्विवेदी*

कोंच में बकायेदार के यहां वसूली करने गए तहसीलदार की दबंगई देखने को मिली, जहां एक व्यापारी के घर तहसीलदार व्यापार कर की बसूली करने पहुंचे, लेकिन व्यापारी के पास व्यापार कर का स्थगन का आदेश रखा था, व्यापारी ने बताया कि उसके पास स्थगन आदेश है, इस आदेश को देख तहसीलदार भड़क गये और उन्होंने व्यापारी के साथ अभद्रता और उसे बिना वारंट के गिरफ्तार करने लगे, जिसका विरोध व्यापारी ने किया तो तहसीलदार ने उसके साथ लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी। जिसकी जानकारी अन्य व्यापारियों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा काटा, जिसकी सूचना पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुँची और सभी लोगों को कोतवाली ले आई, वही पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
पूरा मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उरई रोड का है। जहां कोंच के मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के पास रहने वाले रामखिलावन पुत्र केदारनाथ के ऊपर सेल टैक्स विभाग का बकाया पड़ा हुआ था, जिसकी आरसी सेल टैक्स विभाग द्वारा जारी की गई थी और इसकी बसूली के लिये कोंच तहसीलदार नरेंद्र कुमार गए हुए थे लेकिन इस आरसी का स्थगन वाणिज्य कर अधिकारी द्वारा 24 सितंबर को स्थगित कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी तहसीलदार कोंच नरेंद्र कुमार द्वारा रामखिलावन के घर जाकर वसूली का दबाव बनाया जा रहा था, आज सुबह 10:30 बजे तहसीलदार कोंच नरेंद्र कुमार एक बार फिर वसूली करने के लिए पहुंचे जिस पर रामख़िलाबन द्वारा उन्हें स्थगन आरसी दिखाई गई लेकिन तहसीलदार ने इस आदेश को नजर अंदाज करते हुए रामख़िलाबन को गिरफ्तार करने लगे, जिस का विरोध व्यापारी रामख़िलाबन द्वारा किया गया तो तहसीलदार ने उसके व एक अन्य के साथ लट्ठ से मारपीट शुरू कर दी। जिसका वीडियो वहीं पर मौजूद लोगों ने बना लिया,यह घटना देख आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तहसीलदार द्वारा किए जा रहे जुल्म को रोकने का प्रयास किया। इस बारे में जब अन्य व्यापारियों को जानकारी हुई वह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तहसीलदार का विरोध किया। बवाल बढ़ता देख तहसीलदार ने डायल 112 व कोंच पुलिस को बुला लिया। जिस पर पुलिस व्यापारी रामख़िलाबन के साथ अन्य लोगों को थाने लेकर पहुंची। जहां पर उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनी। बाद में व्यापारी रामख़िलाबन ने पहुंच कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि स्थगन आदेश के बावजूद भी तहसीलदार ने प्रार्थी व उसके भाई के साथ मारपीट की। जिससे उसके भाई को हाथ मे चोट लग गयी। उसे जबरन तहसील की हवालात में बंद कर दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि मामला क्या है। वहीं पत्रकारों से वार्ता के दौरान तहसीलदार कोंच नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मारपीट व लाठी चलाने को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं किया गया है, उनके द्वारा लाठी नहीं चलाई गई है जबकि मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा बनाये गए वीडियो व फ़ोटो में यह साफ साफ बता रहे हैं कि किस तरह तहसीलदार लाठी चला रहे हैं।

रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed