• Mon. Jul 14th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच विकास खण्ड में महिला मेटो का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*कोंच विकास खण्ड में महिला मेटो का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

 

आज विकासखंड कोंच के मीटिंग हॉल में महिला मेटो का प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीओ आईएसबी विपिन गुप्ता के देखरेख में हुआ। जिसमें प्रशिक्षण देते समय तकनीकी सहायक इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने उपस्थित सभी महिला मेटो को मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से बिंदुवार बताया व उन्होंने यह भी बताया यह प्रशिक्षण दो दिवसीय है जो आज 31 महिला मेटों को प्रशिक्षण दिया गया। कल शेष 31 महिला मेटो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।दो दिवसीय कार्यक्रम के तदोपरांत 18 अगस्त 21 को फील्ड स्तरीय प्रशिक्षण सभी 62 महिला मेटों को दिया जाएगा। सभी महिला मेटोको किट भी उपलब्ध कराई गई जिसमें मनरेगा से संबंधित सभी सामग्री भी उपलब्ध थी। इस अवसर पर विकासखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा प्रशांत श्रीवास्तव, बीएमएम प्रवीण एवं तकनीकी सहायक इंजीनियर योगेश सोनी, इंजीनियर हरिश्चंद्र ,इंजीनियर असद अहमद भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का अवलोकन एडीओ पंचायत नरेश द्विवेदी द्वारा भी किया गया।

रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी

Jhansidarshan.in

You missed