• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण हुआ पुष्ठहार कुछ बच्चों को मिले पेकेट तो कुछ बच्चे लौटे मायूस रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण हुआ पुष्ठहार कुछ बच्चों को मिले पेकेट तो कुछ बच्चे लौटे मायूस रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

झाँसी के कस्बा पूँछ के छह आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बाल एवं गर्भवती व धात्रियो को पुष्ठहार वितरण किया गया जिसमे जय माँ अम्बे समूह सखी सीमा राजपूत ने बताया कि सभी छह आंगनबाड़ियों पर पुष्ठहार का वितरण हुआ वही आंगनबाड़ियों में नामांकित बच्चों एवं गर्भवती महिला के हिसाब से काफी कम पुष्ठहार दिया जाता है जिसके कारण काफी बच्चों को मायूस होकर लौटना पड़ता है केई बार बिभाग में इसकी सूचना देने के बाद भी नामांकन के हिसाब से वितरण सामग्री नही दी गई। 4 नंबर आगनबाड़ी केन्द्र पर 90 नामांकन में सिर्फ 70 बच्चों को पुष्ठहार दिया गया वही 3 नंबर आगनबाड़ी में 26 की जगह सिर्फ 16 पैकेट भेजे गए जबकि उक्त आगनबाड़ी में 17 गर्भवती, 6 धात्री, 2 कुपोषित कुल 26 में से 16 को ही पैकेट भेजे गए इस दौरान मुख्य रूप से दयादेवी, ममता देवी, ऊषा देवी, रानी, रामश्री, सिया, आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in