*झांसी में दर्जनों लोगों ने थामा AIMIM का दामन* रिपोर्टर÷ प्रदीप कुमार
झाँसी : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी झाँसी की जानिब से दिनांक : बुधवार, 30 दिसम्बर 2020 को अली गोल खिड़की मे झाँसी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद खाँन के नेतृत्व में मीटिंग रखी गई, जिसमे मुख्य अतिथि जनाब नदीम उर रहमान रहे, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आज़ाद खाँन ने वार्ड न 49 से वार्ड अध्यक्ष के पद पर महमूद खाँन को नियुक्त को किया। इस दौरान मोहम्मद अख्तर खाँन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब बेरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौक़त अली साहब की मुहिम सदस्य्ता अभियान को आगे बढ़ाते हुए AIMIM झाँसी महानगर टीम के द्वारा दर्जनों लोगो ने सदस्य्ता ली। इसी दौरान झाँसी महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद उवेश, महानगर सयुंक्त सचिव मोहम्मद कलीम, महानगर मीडिया प्रभारी मोहम्मद अख्तर खाँन, महानगर कार्यकारिणी सदस्य जुबेर खाँन, वार्ड अध्यक्ष अशरफ अली, वार्ड अध्यक्ष सिद्दीक़ राईन, वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद मुबीन खाँन, आमिर मंसूरी, फैज़ान, मुकीम आदि मौजूद रहे।