*सुदामा चरित्र सुन श्रोता हुए भावविभोर :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच नगर में विधायक मूलचन्द्र निरंजन के आवास पर चल रही श्रीमदभागवत कथा में भागवताचार्य ओमप्रकाश द्विवेदी ने बड़े ही सुन्दर ढंग से सुदामा चरित्र की कथा सुनाई। उन्होंने मित्रता का उदाहरण देते हुए कहा कि कृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता न कभी हुई है और न कभी होगी। सुदामा चरित्र सुन श्रोता भाव विभोर हो गए। भागवत कथा का आज समापन हो गया। भागवत कथा के आयोजक विधायक मूलचन्द्र निरंजन बड़े ही भक्तिभाव के साथ भागवत कथा सुन रहे थे। वहीं भागवत कथा का भंडारा 30 दिसम्बर गुरुवार को होगा।