झाँसी। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा प्रधान कार्यालय बीएचईएल में जिलाध्यक्ष डेनियल साइमन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर सरदार निर्मल सिंह ऋषि जैन, अभिषेक जैन, को अल्पसंख्यक सभा के जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।
समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डेनियल साइमन ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सर्व समाज का सम्मान है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी उसे पूरी निष्ठा से निर्वहन कर 2022 मे पुनः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सीएम बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आरिफ खान, मजहर अली, नासिर सलमानी, अमित सिंह, खलील, अमित पहलवान, गुलाम मोहम्मद मंसूरी, राशिद खान, सरफराज ताहिर, नवीन यादव, विलियम, अमिताभ सेमुअल, विवेक विलियम, अजय काशीनाथ मौजूद रहे। संचालन साहिबे आलम ने किया आभार मजहर अली ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट-=आयुष साहू