• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूँछ क्षेत्र में निर्माणाधीन रोडो में वरती जा रही अनिमियता लोक निर्माण विभाग एवं शासन को लगाया जा रहा चूना रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

पूँछ क्षेत्र में निर्माणाधीन रोडो में वरती जा रही अनिमियता लोक निर्माण विभाग एवं शासन को लगाया जा रहा चूना रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता

 

ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार

 

लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जिले के अधिकांश रोड जोकि क्षति ग्रस्त थे उनके लिए टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर रोडो का निर्माण कार्य जारी है लेकिन निर्माण कार्य मे भारी अनिमियत्ता बरती जा रही है जिसके क्रम में मौन बना लोक निर्माण विभाग आम लोगो की शिकायत एवं मानकों को दरकिनार कर ठेकेदार अपने हिसाब से रोड निर्माण कार्य मे मस्त बने हुए हे गौरतलब है कि पूँछ से धमधौली मार्ग की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह सेंगर एवं अन्य शिकायत कर्ता ग्रामीणों द्वारा बताया गया था कि रोड में 40 एम एम गिट्टी की जगह आधा पौना लगाया जा रहा है शिकायत के बाद रास्ते के ठाकुर बाबा मंदिर के समीप रोड में कुछ सुधार आया तो बही ग्राम के मानवेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हए बताया कि ग्राम में निर्माणाधीन रोड में सीमेंट नामात्र के लिए मिलाई जा रही है साथ ही रोड की ऊँचाई भी नही दी जा रही है। ग्राम के पास से निकले रोड पर मिट्टी के ऊपर डामरीकरण किया जा रहा है। वही सेसा से कनैछा मार्ग निर्माण में ठेकेदार द्वारा पहले से डले रोड को बिना उखाड़े गिट्टी डाल कर रोड का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम के यतेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह , रोड की जांच कराय जाने की मांग की है।

Jhansidarshan.in

You missed