• Wed. Jul 9th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

माॅडर्न ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूसन्स में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष पर छात्रवृत्ति की घोषणा , झाँसी

By

Sep 26, 2020

माॅडर्न ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूसन्स में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष पर

छात्रवृत्ति की घोषणा

झाँसी l माॅडर्न ग्रुप ऑफ इन्टीट्यूसन्स के तत्वाधान में फार्मेसी संकाय में विश्व
फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में मुख्य अतिथि एवं संस्थान के
संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन अरविंद विश्वनाथन, श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, डाॅ रोहिन
विश्वनाथन, अपूर्व शुक्ला, श्रीमती रत्ना शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर
शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये डाॅ रोहिन विश्वनाथन
ने कहा कि हम आशा करते है कि जिस प्रकार फार्मेसी काॅउन्सिल ऑफ इण्डिया अपने
व्यवसाय को व्यापक स्तर पर प्रचारित कर रही है, वो दिन दूर नहीं जब विदेशों की
भांति भारत में भी फार्मेसी की महत्वता सर्वाधिक होगी। संस्था की प्रवक्ता
श्रीमति साक्षी ओ-हजया नें प्रस्तुत किये गये अपने प्रेजेन्टेशन में फार्मेसी के महत्व
एंव इतिहास को व्यापक स्तर पर सम-हजयाया। इस अवसर पर कोरोना महामारी के कारण
विद्यार्थियों के द्वारा आॅनलाइन पोस्टर प्रस्तुति एवं वीडियो के द्वारा फार्मेसी
के महत्व के बारे में बताया, जिसको संस्था के प्रवक्ता अंकित मिश्रा ने प्रस्तुत
किया। संस्था के प्रबन्ध निदेशक अपूर्व शुक्ला ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों एंव
वे छात्र जो अपना भविष्य फार्मेसी में स्नातक कर निर्माण करना चाहतें है के लिये
एक सुनहरे प्रस्ताव को अनुमोदित कर प्रस्तुत किया जिसमें योग्य एंव होनहार
छात्र-ंउचयछात्राओं को 50 प्रतिशत तक संस्था स्तर पर छात्रवृत्ति प्रदान करने की
घोषणा की । अन्य विशेषज्ञों ने विश्व फाॅर्मेसी दिवस के उपलक्ष्य में अपनी बात
रखी । संस्था के निदेशक डा0 के0के0 चगती ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना

करते हुये फार्मेसी शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रवक्ता
वसीम खान ने किया। अन्त में सभी का आभार व्यक्त संस्था के प्रशासनिक निदेशक
डा0 प्रवीण गुप्ता ने किया। इस अवसर पर समूह के अन्य शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य रोबिन जोसफ, डा0 असद अहमद, नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, इं0 एस0के0जयसवाल सहित
अन्य प्रवक्तागण उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in

You missed