किसानों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
(आटा) जालौन-शुक्रवार को सुबह किसानो ने भारी मात्रा में एकजुट होकर आटा टोल टैक्स के पास सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। और नारेबाजी की। सूचना मिलते ही एडीएम प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम कालपी आईएएस जयेंद्र कुमार, सी. ओ. आर. पी. सिंह और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। यह प्रदर्शन लगभग 1घंटे तक चला। आईएएस जयेंद्र कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी शामिल रहे वही किसानों ने एडीएम प्रमिल कुमार सिंह को किसानों की स्थिति को लेकर सरकार के खिलाफ ज्ञापन दिया। और लोक सरकार द्वारा लगाए गए अध्यादेश को वापस लेने की मांग की।