• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सोशल मीडिया पर हो रहे अवैध डंप बालू के वीडियो वायरल देखते हुए उपजिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।।*

*सोशल मीडिया पर हो रहे अवैध डंप बालू के वीडियो वायरल देखते हुए उपजिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां।।*

रिपोर्ट,यशपाल सिंह गुर्जर

(झांसी )- समथर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन का खेल जारी है जिसमें सोशल मीडिया पर एक अवैध बालू का डंप वायरल हो रहा है
वही वायरल वीडियो को देख उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच का आदेश दिया था फिलहाल अवैध बालू का डंप लोगों में चर्चाओं का विषय बना है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर अवैध बालू के डंप का वीडियो वायरल हो रहा था, अवैध बालू के डंप का वीडियो समथर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा था, वायरल वीडियो की जानकारी एसडीएम मोठ अतुल कुमार को हुई तो उन्होंने तहसीलदार और खनिज विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर बीती रात भेजा था लेकिन तहसीलदार ,पुलिस और खनिज विभाग की टीम बीती रात्रि जंगलों में भ्रमण करके तो लौटे लेकिन उनके हाथ अवैध बालू का डंप नहीं लगा, फिलहाल साहिब सवाल यह है कि डंप आपको नजर नहीं आया या फिर नजर आने के बाद नजर अंदाज किया गया, यह तो तस्वीरें साफ तौर पर बयां कर रही है। जबकि
झांसी में जिलाधिकारी आंन्द्रा वामसी के द्वारा लगातार अवैध बालू खनन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई करने की बात की जा रही है, वही समथर थाना क्षेत्र के छेंवटा के जंगलों में पहूज नदी से अवैध बालू खनन माफियाओं द्वारा लगातार बालू खनन करके डंप लगाए जा रहे हैं, और आसपास के गांव में औने पौने दामों में बेचकर खासा पैसा कमाया जा रहा है, और राजस्व को चूना लगाया जा रहा है,

बीती रात गई टीम खाली हाथ लौटी

वही मोंठ तहसीलदार डाॅ लालकृष्ण से अवैध बालू के डंप के बारे में जानकारी करनी चाही तो उन्होंने कैमरा के सामने आने से इंकार कर दिया, आखिर अवैध बालू खनन का खेल लगातार खेला जा रहा है, और पुलिस प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं, और जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का काम किया जा रहा है, खनन माफियाओं के द्वारा लाखों का राजस्व को चूना लगाया जा रहा है,

इन गांव में बेची जा रही है बालू

यह अवैध बालू का काम बुडेरा घाट, बुडेरा कला, बूढ़े री, छेवटा, साकिन अटा, ऊटा, साजौनी, लोहागढ़, करही, समथर, आदि जगह यह बालू का काम मैं उपयोग करने के लिए खरीदा जाता है और इस घटिया बालू को निर्माण कार्य में उपयोग में लिया जाता है

Jhansidarshan.in