ह्रदयगति रुकने के कारण ग्राम प्रधान की मृत्यु सम्भ्रांत लोगो ने पहुंच कर दी परिजनों को सांत्वना रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ गुरुबार सुबह अचानक शोक की लहर दौड़ गई ग्राम प्रधान मीरा यादव का रात्रि के समय ह्रदय गति रुकने के कारण असमय मृत्यु हो गई कस्वा समेत क्षेत्र के लोगो को जैसे ही जानकारी मिली लोग अंत्येष्टि में सम्मलित होने के लिए एकत्रित हुए जहाँ पर एकत्रित कस्वा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो ने प्रधान पति रामकुमार यादव समेत परिजनों को सांत्वना दी।