आत्महत्या न करें, काँग्रेस हमेशा आम आदमी के साथ
झाँसी l आज दिनांक 9.9.2020 को काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अजय सिंह लल्लू जी के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, जिला अध्यक्ष भगवान दास कोरी, पीसीसी राजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, एड.अशोक सक्सेना महासचिव विधि विभाग, राहुल राय, राहुल रिछारिया, मनीराम कुशवाहा, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, शिव नारायण, राकेश यादव आदि अनेकों क्षेत्रीय काँग्रेसियों के साथ गांव गाँव जाकर राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी जी के निर्देशानुसार, केंद्र सरकार की संवेदन शून्यता से की गई नोटबंदी, जीएसटी, लाकडाउन से पीड़ित हताश किसानों, मजदूरों, छोटे ब्यापारियों, बेरोजगारों के साथ प्रदेश सरकार की क्रूरता पूंर्ण बसूली, अराजकता, तानाशाही से तृष्त होकर आत्महत्या करने बाले परिवारों की मदद के लिए हर संभव सहायता देने तथा कृषि ऋण, छोटे ऋण माफी की सदन मैं इनकी आवाज उठाने के साथ आवाहन भी किया कि सरकार की कुनीतियों के विरुद्ध काँग्रेस के साथ आवाज उठाऐं आत्महत्या न करें, काँग्रेस हमेशा आम आदमी के साथ है l