*गौशालाओं में हो रही अनियमितताओं को लेकर ओंकार सिंह ठाकुर ने जताई चिन्ता :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
अस्थाई गौशालाओं में हो रही अनियमितताओं के चलते गोवंश व किसानों का अहित हो रहा है। जनपद जालौन में अधिकांश गौशालाएँ सुचारू रूप से संचालित नहीं है। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रांत सह संयोजक ओंकार सिंह ठाकुर उर्फ विक्की भैया ने चिन्ता जताई है। अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के बीच उंन्होने कहा कि अस्थाई गौशालाओं की अनियमितता के चलते गोवंश किसानों का अहित हो रहा है। समस्त गौशाला सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है। गोवंश की सुरक्षा किसानों के हित को देखते हुए पिछले वर्ष अस्थाई गौशाला प्रति ग्राम पंचायत में बनाने का आदेश दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश को ग्राम प्रधान ठेंगा दिखा रहे हैं। गोवंश सड़कों पर भटक रहे हैं हाईवे पर सैकड़ों गौवंश घूम रहा है। किसान रात्रि में खेतों पर रहकर अपनी फसल की रक्षा कर पा रहा है। विभाग की कागजों पर 5 कान्हा गौशालाएं, 56 से अधिक मुक्त गौचर भूमि रहे पर शायद ही उचित संख्या मैं गौमाता देखने को मिल जाये। विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह संयोजक ओंकार सिंह ठाकुर ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी जिला संयोजक ब प्रखंड संयोजक अपने अपने क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण कर किसानों से सामंजस्य बैठाएं कि अपनी गायों को बांध कर रखें और जो भी किसान भाई गोवंश को अन्ना छोड़ेंगे उन पर कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान बैठक में जिला संयोजक गौरक्षा हुकुम गोहन, राघव बंगरा, महेंद्र कौशलेंद्र लोधी, शैलेंद्र परिहार, सचिन राहुल चौहान आदि मौजूद रहे।