• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*लौंना में आवास योजना का हाल है बेहाल,ग्रामीण परेशान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

*लौंना में आवास योजना का हाल है बेहाल,ग्रामीण परेशान :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*

Gramin editor, Krishan Kumar

कोंच- विकास खण्ड के लौना गांव में सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बुरी तरह प्रभावित है। भले ही सरकार लोगों को पक्के घर देने की बात करती हो और हर व्यक्ति पक्की छत के नीचे रहे इस अवधारणा को साकार करने में लगी हो लेकिन कोंच ब्लाक के लौना ग्राम में कई घर कच्चे है और वह आज भी आवास पाने से वंचित है। इस गांव के कच्चे मकान में रहने वाले लोगों के पास नाममात्र की खेती है और बेचारे किसी तरह मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करते है लेकिन आज तक प्रधान, सचिव व पंचायत मित्र ने आवास योजना का लाभ भी इन लोगों को नहीं दिलाया। गांव के लोगों में ग्राम प्रधान, सचिव व पंचायत मित्र के प्रति आक्रोश है। इस प्रकरण में जब बीडीओ कोंच से बात करनी चाही तो वह अपने कार्यालय पर मिले ही नहीं।

Jhansidarshan.in