*सुनाया के ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ दिया एसडीएम को शिकायती -पत्र :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच- विकास खंड के ग्राम सुनाया के ग्राम प्रधान द्वारा हरा- भरा बरगद का पेड़ कटवाकर प्राथमिक विद्यालय के पास बन रहे सार्वजनिक शौचालय निर्माण को रोकने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम कोंच अशोक कुमार को दिया शिकायती- पत्र।