*उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस से छीना वाहन चेकिंग का अधिकार*
रिपोर्ट,कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस से वाहन चेकिंग का अधिकार छीन लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर की जा रही थी अवैध वसूली पुलिस चैकिंग के दौरान मिल रही शिकायतों एवं मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के कारण कानपुर दौरे के बाद लखनऊ पहुंचने पर लिया गया फैसला उत्तर प्रदेश में अब केवल ट्रैफिक पुलिस द्वारा ही वाहनों की चैकिंग की जाएगी। अब किसी भी थाने की पुलिस नहीं कर सकेगी चैकिंग इस खबर से वाहन चालकों में खुशी की लहर दौड़ गई वाहन चालकों ने प्रदेश सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिस की अवैध वसूली मुसीबत बनी हुई थी इस मामले को लेकर अब सरकार ने सही फैसला लिया है नगर के समस्त वाहन चालकों ने मिलकर एक दूसरे को बधाई दी एवं मीडिया का धन्यवाद किया जिसने उनकी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार तक ख़बरें पहुंचाई इस मौके पर नगर के समस्त वाहन चालक मौजूद रहे।