• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*जुआ के फड़ पर पुलिस की छापामार कार्रवाई से हड़कंप*

*जुआ के फड़ पर पुलिस की छापामार कार्रवाई से हड़कंप*

गिरफ्तार जुआरियों पर दर्ज
किया गया मुकदमा

रामपुरा/ जालौन
रामपुरा थाना के ग्राम महूटा में जुआ खेलते चार जुआरियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर
गिरफ्तार किया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
शुक्रवार की रात उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम महूटा के एक खेत कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पाकर तेज तर्रार एस आई योगेन्द्र शर्मा ने हमराहियों के साथ खेत की घेराबंदी कर जैसे ही जुआरियों को ललकारा बैसे ही जुआरी भागने लगे लेकिन उपनिरीक्षक शर्मा ने पलक झपकते ही चारों जुआरियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया
चारों जुआरियों के नाम इस प्रकार है अबध तिवारी ,अ॓कुश तिवारी,अ॓शू दोहरे, और लाखन दोहरे जुए के माल फड पर नगद मुद्रा 3145 रुपए प्राप्त किए चारों जुआरियों पर
कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही उप निरीक्षक शर्मा ने पैदल ही नगर का भ्रमण कि या और दुकानदारों को सड़क पर सामग्री न रखने की हिदायत दी। सड़क पर निरर्थक घूम रहे कुछ वाहन चालकों को यातायात के नियमों का कठोरता के साथ पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

Jhansidarshan.in