झांसी। एस. के. अकादमी ऑफ आर्ट सोसाइटी के डायरेक्टर समीर खान ने एक ऑनलाइन प्रेसवार्ता में बुन्देलखण्ड में बनी फिल्म अटकन चटकन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे बुन्देलखण्ड में प्रतिभाओ की कमी नही है। इसी प्रतिभा में झांसी के वरिष्ठ व युवा कलाकारों ने बॉलीवुड फिल्म अटकन चटकन में अपने अपने अभिनय की छाप छोड़ी। इस फिल्म में महानगर के प्रसिद्व फिल्म कलाकार सुंदर लिखार जो सुरीले की भूमिका में नजर आएंगे, देवराज चतुर्वेदी प्रभात अग्रवाल, हरिप्रकाश शर्मा जज की भूमिका में, संजय तिवारी चैबे, अजय साहू रोबो, मनोज शर्मा हरि के किरदार के साथ साथ फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर भी है। बाल कलाकारों में वैष्णवी शर्मा आसामिया गीत, समृद्ध शर्मा गीत दाता शक्ति दे गीत में लीड रोल में नजर आएंगे। इस गीत को बिग बी अभिताभा बच्चन ने अपनी आवाज दी है। फिल्म 5 सितंबर को जी 5 पर रिलीज हो रही है। एस.के अकादमी ऑफ आर्ट सोसाइटी के डायरेक्टर समीर खान ने अपनी सोसाइटी की ओर से सभी बुन्देलखण्ड के कलाकारों को शुभकामनाएं दी और अपील की कि इस फिल्म को सभी दर्शक जरूर देखें और सभी कलाकारों का उत्साह बढ़ाएं।
रिपोर्ट-=आयुष साहू