रोड निर्माण में बरती जा रही है अनिमित्ताय मानक के अनुसार नही हो रहा काम रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झाँसी के कस्वा पूँछ के अन्तर्गत पूँछ से ग्राम फतेहपुर स्टेट, धमधौली सम्पर्क मार्ग पर निर्माण कार्य जारी है जो कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेके पर कराया जा रहा है रोड पर हो रहे कार्य के प्रति ग्रामीण नाखुश देखे गए जिस के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से अबगत भी कराया गया लेकिन रोड पर हो रहे कार्य में कोई फर्क नहीं पड़ा ग्रामीणों ने जानकारी देते हउए बताया कि पहले से डरे हुए रोड को डामर सहित उखाड़ कर बिना वाइब्रेटर के रोलर से कुचलकर जीरा गिट्टी डस्ट आदि से रोड बनाया जा रहा है जबकि पहले से डरे हुए गिट्टी एवं डामर को उखाड़ कर रोड में मिक्स करने का कोई प्रावधान नहीं है इसके साथ ही 40 एमएम गिट्टी भी रोड पर नहीं बिछाई जा रही है साथ ही रोड की चौड़ाई को लेकर के भी सवालिया निशान लगाते हुए ग्रामीणों ने रोड निर्माण में ठेकेदार द्वारा धांधली का आरोप लगाया है साथ ही बताया कि 2 गांव को जोड़ने वाला रोड चंद दिनों बाद ही उखड़ कर एक तरफ हो जाएगा साथ ही रोड पर बिछाई जाने वाली मिट्टी को धमधौली की तरफ खेत से निकालकर रोड पर बिछा ली है क्योंकि कभी भी बैठक लेकर रोड को खराब कर सकती है ग्राम के चेतराम तिवारी संतोष द्विवेदी ओम सिंह परिहार आदि ने रोड निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।