*शराब पीकर परिजनों को मार रहे व्यक्ति को केलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार :-रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी, जालौन*
कोंच /जालौन- आज कैलिया थाने के एसआई राकेश कुमार हमराही सिपाही के साथ ग्राम बोहरा में गये हुये थे वही पर करण सिंह पुत्र अमर सिंह खंगार निवासी बोहरा अपने घर पर अपने परिजनों के साथ शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट कर रहा था।उक्त वियक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया गया और उसका शांति भंग में चालान किया कर दिया है ।