रेंढर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
कोंच जालौन सर्किल के थाना रेंढर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल ने गुरुवार को धारा 379 एवं 411 में बांछित चल रहे अभियुक्तों को माल एवं एक अदद तमंचा 315 वोर व दो अदद जिंदा कारतूस सहित दबोच लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रेढर थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल हमराही पुलिस बल के साथ बांछित अभियुक्तों की तलाश में गश्त पर थे तभी पुलिस बल को धारा 379 एवं 411 में बांछित चल रहे अभियुक्त मंगल परिहार पुत्र सूरज परिहार एवं सतेंद्र कुशबाहा पुत्र बाबूराम कुशबाहा निबासी गण ग्राम बदउआ और अमर सिंह पुत्र तिजोले निबासी ग्राम क्योलरी की सूचना मुखबिर खास द्वारा जैसे ही मिली पुलिस ने बगैर देरी किये मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी करके अभियुक्तों को धर दबोचा जिनसे जमा तलाशी के दौरान चोरी किया हुआ माल बरामद हुआ और वहीं अभियुक्त मंगल परिहार के कब्जे से एक अदद 315 वोर देशी तमंचा सहित दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए जिन्हें पकड़कर पुलिस थाना ले आयी जहां पर पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर अभियुक्तों को सम्बंधित न्यायालय में पेश कर दिया है।