• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने के संबंध मे एडीआरएम को ज्ञापन

By

Aug 31, 2020

*पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने के संबंध मे एडीआरएम को ज्ञापन*

झाँसी। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नेतृत्व मे पत्रकारों द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत एडीआरएम अमित सेंगर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि नवीन यादव निवासी सिविल लाइन ग्वाल टोली झाँसी से दैनिक अमर स्तम्भ समाचार पत्र का पत्रकार है दिनांक 28/8/2020 समय 12 बजे झांसी उत्तर मध्य रेल चिकित्सालय मे कोविड 19 की बडी लापरवाही से जांच रेल सुरक्षा बल के जवानों कि चल रही तभी उक्त पत्रकार ने कवरेज करके वीडियो बनाया तो तभी एक चिकित्सा कर्मी ने उसका मोबाइल छीन कर तोडने की कोशिश करने तभी जब उक्त चिकित्सक कर्मी को पीडित पत्रकार ने अपना परिचय दिया की वह दैनिक अमर स्तम्भ समाचारपत्र से है लेकिन उसने एक ना सुनी और वीडियो डिलेट कर दिया और कहने लगा अभी कोविड 19 समय चल रहा कोई भी हमारा कुछ नहीं कर सकता अपनी पत्रकारिता दिखाई तो महाबीमारी फैलाने और स्वस्थ सेवाओं परेशान करने पर आपके खिलाफ एफआईआर करा दी जायेगी। ज्ञापन मे उपरोक्त प्रकरण को सज्ञान मे लेते हुए कार्यवाही करने की मांग की। एडीआरएम अमित सेंगर ने केवल पीडित पत्रकार नवीन यादव को बुलाकर ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया के जल्द ही कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव मनोज तिवारी, आरिफ खान, ब्रजेश साहू , पुनीत श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, अरविंद लखेरा, गिरजाशंकर, विक्रम पटेल सहित पत्रकार मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in