• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और उत्प्रीणन के खिलाफ धरना प्रदर्शन :-

By

Aug 31, 2020

महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और उत्प्रीणन के खिलाफ धरना प्रदर्शन :-

जन अधिकार पार्टी के संस्थापक माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के निर्देशन मे और भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान मे जन अधिकार पार्टी और अपना दल के संयुक्त नेतृत्व मे झाँसी जिले मे एक साथ चारों विधानसभाओं मे धरना प्रदर्शन किया गया इसके बाद जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय और राज्य पाल महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, मंहगाई, डीजल पेट्रोल की बढ़ती मूल्य बृद्धि, आरक्षण एवं संविधान के साथ छेड़छाड़, प्रदेश मे चारों तरफ पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यको, महिलाओ, के ऊपर हर रोज हत्या, लूट बलात्कार और अपहरण की घटनाये हो रही है जिनमे से तमाम घटनाओ को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है किन्तु ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है चारों तरफ त्राहि त्राहि मचा हुआ है डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है l संविधान एवं बिधि द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था तार तार हो रही है मेडीकल प्रवेश मे आरक्षण समाप्त कर दिया गया है, पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृति खत्म कर दी गईं है गौशाओं मे गायें मर रहीं है, किसान आवारा पशुओं से परेशान है, प्रवासी मजदूर परेशान है, रोजगार सभी खत्म हो चुके है, निजीकरण से नौकरियां छीनी जा रही है, किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध नहीं है सिंचाई व्यवस्था अव्यवस्थित है छोटे किसानों, दुकानदारों, व्यापरियों की अर्थव्यवस्था चौपट हो गईं है बिजली के बिल मनमानी से आ रहे है जबकि किसानों को लाइट नहीं मिलती है, नलकूपों के लिए किसानों से पैसा जमा कराए साल भर हो गईं कनेक्शन नहीं मिले, बीमा एवं सूखा राहत का पैसा किसानों के खाते ने नहीं पहुँच रहा है, दवाओं की उपलब्धता के बजाय शराब की दुकानें खुलाई जा रही है देहात क्षेत्रों मे दारु की दुकानों पर तुरंत ऱोक लगाई जाएं आदि मांगे रखी गईं कार्यकर्ताओं मे और युवाओं मे भारी रोष व्याप्त है जब तक सरकार इस तरफ ध्यान नहीं देती है धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और आंदोलन का रूप लेगा.
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष आर डी फ़ौजी के साथ अपना दल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे अन्य लोग जो उपस्थित रहे उनमे प्रमुख रूप संजय सिंह पटेल अपना दल नगर अध्यक्ष , महेन्द्र सिंह छोटू भैया जिला उपाध्यक्ष , इंजीनियर बिहारी लाल जिला कोषाध्यक्ष, सुरेश कुशवाहा जिला महासचिव, महेश वर्मा एडवोकेट, राम सिंह सिकोरया वरिष्ठ कार्यकर्त्ता, श्रीमती मधु कुशवाहा सक्रिय कार्यकर्त्ता, श्रीमती आशा लता, श्रीमती कस्तूरी देवी , राम शरण जिला मीडिया प्रभारी,राजेंद्र कुशवाहा पूर्व युवा मंडल प्रभारी, डॉ ज्ञानेंद्र पांचाल जिला संगठन मंत्री, इंद्रजीत कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष बंगरा, जितेंद्र कुशवाहा विधानसभा उपाध्यक्ष,भगतसिंह कुशवाहा विधानसभा संगठन मंत्री , धीरज गौतम, अभि कुमार, ने भाग लिया, कार्यकताओं मे भारी रोष देखा गया, किसानों द्वारा आत्म हत्या, वेरोजगार मारे मारे घूम रहे, गायें चारे के अभाव मे सड़कों पर मौत हो रही, प्रवासी मजदूरों से काम ले रहे लेकिन उनको मजदूरी नहीं दी जा रही बलात्कार एवं अपहरण की घटनाएं दिनोदिन बढ़ रही है सरकार से समस्त उपरोक्त मांगो को समय रहते हल नहीं किया गया तो जनता सड़कों पर उतरेगी और जन आंदोलन को मजबूर होगी.

Jhansidarshan.in