• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार,पदमभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया..

By

Aug 29, 2020

रेल समाचार,पदमभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया..

झाँसी l आज दिनांक 29.08.20 को पदमभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया I इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में रेलवे इंस्टीटयूट स्थित खेल मैदान में मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया I उसके पश्चात माथुर ने उपस्थित सभी उपस्थित गण को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मन और शरीर दोनो स्वस्थ रहते है । देश के युवाओ से उन्होंने आवाहन किया कि खेलो में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करें एवं पद्मभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द की तरह विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरान्वित करने की दिशा में आगे बढ़ें तथा हॉकी व् अपनी रूचि अनुसार अन्य खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, अपनी पहचान से पूरे विश्व को अवगत कराये I
कार्यक्रम में विश्ष्टि अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार द्वारा मुख्य अतिथि मंडल रल प्रबंधक माथुर जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया I इसके उपरान्त रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर जी को तथा रेल संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार जी को स्मृति चिन्ह भेट किया गया I उपाध्यक्ष मो0 सईद द्वारा मण्डल खेलकूद अधिकारी भुवनेश सिंह को स्मृति चिन्ह भेट किया गया I मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी खिलाडी के0पी0यादव एवं वैगन मरम्मत कारखाना झांसी के हॉकी टीम के खिलाड़ी सुरेश चन्द्र भागौरिया को पूर्व रेल संस्थान सदस्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एन0सी0आ0एम0यू0 के मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान, मनोज जाट, ब्रजेन्द्र यादव, सतीश चन्द्र, आर0पी0सिंह, सन्तोष कुमार वर्मा, शोभाराम राय, अनिरुद्व सिंह यादव, मो0 वहीद, सुरेश चन्द्र भागौरिया, मुन्नालाल कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र संज्ञा, चन्द्रमोहन राय आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन रेल संस्थान कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने व आभार इंस्टीटयूट अध्यक्ष उल्लास कुमार जी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरती गयीं तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया गया ।

Jhansidarshan.in

You missed