*समथर क्षेत्र में एक व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया*
रिपोर्ट यशपाल सिंह
समथर (झांसी) – समथर क्षेत्र के ग्राम बेलमांकला में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आने पर उसे उपचार के लिए पैरामेडिकल भेजा गया है।बही उसके परिवारवालों एक आसपास रहने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त ब्यक्ति तीन दिन पहले उर ई गया था।बहां से लौटने के बाद अस्वस्थ हो गया तो उपचार करने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोठ गया था जहां उसकी जांच के उपरांत पता लगा कि उसमें कोरोना के लक्षण पाये गये है। प्रशासन द्वारा उक्त मरीज के निबास स्थान क्षेत्र को बांस बल्ली लगा कर बंन्द कर दिया गया है। एबं ग्राम में दबा का छिड़काव कराया गया है। उक्त अवसर पर ग्राम के सचिव सुनील कुमार, लेखपाल दिलीप कुमार, जयकांत राजपूत, आदि लोग मौजूद रहे