*नहर में गिरने से किसान की मौत करीब डेढ़ घंटे बाद मिला शव रिपोर्ट दयाशंकर साहू नरेन्द्र सविता*
ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार
झांसी 29 अगस्त पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बडेरा नहर माइनर मैं आज एक किसान के डूब जाने की सूचना ग्राम में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई ग्राम के लोग घटनास्थल की तरफ भागने लगे भीड़ में मौजूद तैराक नहर में डूबे व्यक्ति की खोजबीन में जुट गए आधा दर्जन से अधिक तैराकों ने करीब डेढ़ घंटे में शव को खोज पाया वही जानकारी के मुताविक ग्राम के श्रीराम यादव पुत्र भगवान यादव उम्र करीब 60 वर्ष नहर के समीप धान के खेत मे पानी लगाने के लिए माइनर का कुलाबा खोल रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल जाने के कारण तेज वह रही नहर में चले गए नहर में डूबने से उनकी मौत हो गई तभी खेत पर मौजूद अन्य कृषको ने खोजबीन के साथ ही ग्राम में सूचना भेजी तो लोग बडेरा नहर पुल पर पहुंचने लगे तभी भीड़ में मौजूद तैराकों ने नहर में कूंद कर नहर में डूबे किसान को खोजने की काफी देर कोशिश की करीब डेढ़ घण्टे बाद पुल से काफी दूर कृषक पानी मे दवा हुआ बरामद हुआ आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सको ने कृषक को म्रत घोषित कर दिया।