• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सेवारत सैनिक के साथ पुलिस की अभद्रता पर पूर्व सैनिकों मे भारी आक्रोश ,मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से :- आर डी फ़ौजी.

By

Aug 29, 2020

सेवारत सैनिक के साथ पुलिस की अभद्रता पर पूर्व सैनिकों मे भारी आक्रोश , मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से :- आर डी फ़ौजी.

झाँसी जिले के थाना समथर मे पुलिस स्टाफ एवं थानाध्यक्ष द्वारा सिपाही रविन्द्र राठौर के साथ अभद्रता की गईं और सेना के बारे मे निंदनीय शब्दों का प्रयोग कर गली गलौच की गईं जिससे पूर्व सैनकों ने इसे गंभीरता से लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी से शिकायत की जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तीन दिन के अंदरपूरी घटना क्रम की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा. सूबेदार आर डी फ़ौजी ने सुझाव रखा कि सेना के जवान घर से दूर दुर्गम पहाड़ियों और विपरीत परिस्थितियों मे दुश्मनों से युद्ध करते है तो उनके पीछे सभी देश वासियों और ख़ासकर पुलिस का फर्ज बनता है कि उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें लेकिन पुलिस सुरक्षा के बजाये उनके साथ असम्मानीय भाषा का प्रयोग करें ये गलत बात है और कहा कि जिले के प्रत्येक थाने मे समस्त सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का एक रजिस्टर तैयार किया जाएं और थाने की पुलिस द्वारा उनसे समय समय पर उनके हाल चाल जाने कि उनको कोई परेशानी तो नहीं है तभी सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा और सीमा पर बिना किसी चिंता के सेवा दे सके, इस सुझाव पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूर्व सैनिको से कहा कि किसी दिन समस्त सैनिकों के साथ मीटिंग कराए और प्रत्येक थाना क्षेत्र मे रह रहे फौजियों के परिवार का पुरा व्योरा तैयार कर उनको प्रस्तुत किया जाएं जिससे आगे की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके.
मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर राम कुमार, सूबेदार मेजर जनक सिंह, सार्जेंट देवेश खरे, मदन शुक्रे, आर के एस भदौरिया आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

Jhansidarshan.in