भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष सत्येंद्र खरे को निर्विरोध चुने जाने पर।।
रिपोर्ट, कृष्ण कुमार
गरौठा झांसी।। गुरसराय क्षेत्र भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें एक प्रत्याशी लल्लू सिंह का पर जा खाली हो गया था जिससे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी सतेंद्र खरे को निर्विरोध भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष चुन लिया गया और निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार मनोज कुमार ने उनको अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की इस मौके पर सत्येंद्र खरीदने कहा कि शासन के लाभकारी योजनाओं का जनता को लाभ दिलाना और उन तक जानकारी पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी और यह जीत मेरी नहीं आप सभी की है इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी इस मौके पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए कई लोगों ने सत्येंद्र खरे को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाइयां दी।